सरयू के बढ़े जल स्तर से तबाही का आलम , अयोध्या गोंडा सम्पर्क मार्ग कटा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

उप-जिलाधिकारी द्वारा माझा कला, मुमताजनगर व आस पास बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरक्षण किया

सोहावलl प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश से अयोध्या जिले के निचले इलाकों में सरयू की तबाही का मंजर साफ दिखाई पड़ रहा है।निचले इलाकों में पानी भर जाने से पीड़ित लोगों को ऊंचे स्थानों पर लाकर प्रशासन उनके खाने पीने की व्यवस्था करवा रहा है।आज उप-जिलाधिकारी द्वारा माझा कला, मुमताजनगर व आस पास बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरक्षण किया l पीड़ितों को बताया गया कि प्राइमरी विद्यालय कोटसराय में आप लोगों के लिये सभी व्यवस्थायें की गयी है l आप वही शरणालय में आकर निवास करें । तहसील प्रशासन द्वारा आज बाढ़ पीड़तों को 200 पैकेट लंच पैकेट बांटा गया।

सबसे ज्यादा बदतर स्थिति सोहावल से नबाबगंज जाने वाले ढेमवा सड़क की हो गयी है।ढेमवा पुल से सड़क पानी के तेज बहाव के कारण पूरी तरह बह गयी है।इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।गोंडा जिले के वेउंदा,दत्तनगर तुलसी पुर, साखीपुर के कछारी क्षेत्रो में भयंकर बाढ़ के कारण लोग इधर ही आ रहे हैं।बाढ़ की स्थित ऐसी हो गयी है कि लोग घरों की छतों पर बैठ कर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

इतना सब होने के बाद भी गोंडा प्रशासन का कोई अधिकारी आज तक इनकी सुधि नहीं ले पाया है।आज एक छोटी नाव से लोग ढेमवा घाट की तरफ आ रहे थे कि नाव पानी की धारा में फंस गयी ।नाव में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर लोगों ने इसकी सूचना रौनाही पुलिस को दी।मौके पर पहुँची रौनाही पुलिस ने जल पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा फंसी नाव को निकाल कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

इसे भी पढ़े  पॉलिटेक्निक की 177 छात्राओं को वितरित किया गया टेबलेट

सुबह से रौनाही पुलिस द्वारा एस एस आई सोहेल खान एस आई अशोक कुमार के देखरेख में आपरेशन चलाया जा रहा है l जिसमें 3 बजे तक लगभग 40 लोगों को निकाल लिया गया है।पूछे जाने पर एस एस आई सोहेल खान ने बताया कि अब तक 40 लोगों को निकाला जा चुका है l अभी आपरेशन शुरू है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya