अयोध्या। जनपद में अत्यधिक ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा सीबीएसई/आईसीएसई सहित विभिन्न बोर्डों से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार दिनांक 24 दिसंबर 2025 एवं 26 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। वहीं 25 दिसंबर 2025 को विभागीय निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के दौरान संबंधित विद्यालयों में कार्यरत समस्त शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। वे विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमोंकृजैसे जीरो पावर्टी सर्वे, अपार आईडी, यूडायस, एसआईआर, निपुण आकलन रणनीति, अभिभावक जागरूकता सहित अन्य आवश्यक विभागीय कार्यों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेंगे।