अयोध्या में करीब 500 करोड़ का बैंकिंग कारोबार प्रभावित
अयोध्या। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी एवम् अधिकारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले यूएफबीयू के संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक रूप राम तिवारी,अध्यक्ष वीके सिंह, मंत्री डीसी टंडन, संयुक्त मंत्री एवम् सेन्ट्रल बैंक के प्रदेश महामंत्री केके रस्तोगी के नेतृत्व में दूसरे दिन अपनी बाहर सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सम्मिलित हुए। प्रातः लगभग 10.30 बजे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन फैज़ाबाद के सामने विभिन्न बैंकों के कर्मी एकत्र हुए।सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष वी के सिंह ने कहा कि अब हम सरकार के प्रतिनिधि आईबीए के अड़ियल रवैया को तोड़ कर ही दम लेंगे। डीसी टंडन ने कहा कि जब इंदिरा गांधी जैसी प्रधानमंत्री ने हमारे आंदोलन के सामने झुककर बैंको का राष्ट्रीयकरण किया था।उसी तरह हम कर्मठता और ईमानदारी से काम करने वाले अपनी मांगो को मानने के लिए सरकार और आईब ए को विवश कर देगे । केके रस्तोगी ने कहा कि पिछला वेतन समझौता 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ हुआ था इससे कम पर कभी भी नहीं होगा। रस्तोगी ने बताया कि कल की हड़ताल से पूरे जनपद में लगभग 500 करोड़ का बैंकिंग कार्य प्रभावित हुआ था । आज की हड़ताल से भी लगभग इतना ही प्रभावित हुआ । सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव एवम् रूप राम तिवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार और आई बी ए हमारी मांगो को नहीं मानती तो मार्च माह में 11,12,13 को पुनः हड़ताल पर और 1 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। सभा को आरएस दुबे, दिनेश ,विक्रान्त गुप्ता, आर आर शर्मा, इंद्रराज, प्रवीण सिन्हा ,मोहित गुप्ता, सुरेश कुमार, जेपी गुप्ता, आरके पांडेय, जेपी तिवारी, राम प्रीत, रितेश द्विवेदी, राम प्रकट, जितेंद्र, नितिन, रवि पांडेय,दीपक पाण्डेय, सलमान शन्नी, रमेश वर्मा, देवेंद्र, अशोक मिश्रा, पंकज सोनी, अशोक अस्थाना, रामदास,सर्वेश सिंह, अवधेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह , राजकुमार तिवारी आदि ने संबोधित किया। सभा के अन्त में संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक मेमोरेंडम जिलाधिकारी अयोध्या को सुभाष श्रीवास्तव, केके रस्तोगी, वीके सिंह, डीसी टंडन ने दिया।