बाइक से दूर गिरने के कारण बाद में हथौड़े से की थी हत्या

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

 

सूर्य प्रकाश दूबे हत्याकांड  का खुलासा, तीन और आरोपी  गिरफ्तार

अयोध्या। पाराकैल के सूर्यप्रकाश दुबे हत्याकांड का पर्दाफाश एसएसपी शैलेश पांडेय ने बुधवार को प्रेसवार्ता में किया। बताया कि जमीन विवाद में आरोपी चार पहिया से कुचलकर मारना चाहते थे जिसे हादसा दिखाया जा सके। यह खुलासा तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मामला भूमिविवाद से जुड़ा है। मृतक सूर्यप्रकाश दुबे निवासी पाराकैल थाना पूराकलंदर सात भाई हैं। माता ने अपने हिस्से की कुछ जमीन रामसुधारे पक्ष को बेच दी थी। जिसे लेकर भाइयों ने विरोध जताया। मृतक सूर्य प्रकाश दुबे इस मामले में बढ़चढ़ कर पैरवी कर रहे थे। विपक्षियों ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए एक्सीडेंट कर मारने की योजना बनाई। गत सोमवार को जब सूर्य प्रकाश भतीजे के साथ बाइक से पेशी पर आ रहे थे तभी योजनानुसार क्वालिस गाड़ी से एक्सीडेंट कर मारना चाह रहे थे। लेकिन ठोकर मारते से बाइक से दूर गिरे सूर्यप्रकाश घायल हुए थे। ऐसी स्थिति में हथौड़े से सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई जबकि घायल भतीजे ने हल्ला गुहार मचाकर अपनी जान बचाई। मदद में दौड़े लोगों ने लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

एसएसपी ने बताया कि  गिरफ्तार किए गए दिनेश कुमार यादव निवासी टकसरा थाना इनायत नगर, रामकुमार वर्मा निवासी छत्ता का पुरवा मऊ शिवाला और ओमप्रकाश पांडेय निवासी कैलपारा थाना पूराकलंदर से हुई पूछताछ में एक बड़ा रहस्य सामने आया। मुख्य आरोपी रामकुमार के गांव में क्वालिस के मालिक रामसुधारे की रिश्तेदारी है। दोनों में तीन चार महीने पहले संबंध प्रगाढ़ हुए। रामकुमार ने प्लानिंग के तहत रामसुधारे की क्वालिस गाड़ी खरीद ली और उसी से अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़े  वृद्ध चौकीदार की पिटाई से मौत

एसएसपी ने बताया कि राम सुधारे और ओमप्रकाश पांडेय दोस्त हैँ। मृतक सूर्य प्रकाश की हत्या के पूर्व ओमप्रकाश पांडेय को नई सिम देकर सूर्य प्रकाश के घर से निकलने और अन्य सूचनाओं के लिए लगा दिया था। घर से जब पेशी के लिए सूर्य प्रकाश दुबे भतीजे के साथ बाइक से निकले तो ओमप्रकाश पांडेय ही पूरी लोकेशन देते रहे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत और विवेचना में एक अन्य अंशू नामक व्यक्ति का पता चला है जो इस हत्याकांड में शामिल था। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लगी हुई है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

हत्याकांड का खुलासा कर रहे एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पूराकलंदर प्रभारी राजेश सिंह की टीम और एसओजी प्रभारी रतन शर्मा की टीम लगातार प्रयास में थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिनेश कुमार यादव को मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर अयोध्या से, रामकुमार वर्मा को मसौधा बाजार से और ओम प्रकाश पाण्डेय को चौकी भदरसा से गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त क्वालिस गाड़ी, डंडा और एंड्राएड फोन मय सिम बरामद हुआ है। अभियुक्तों से पूछताछ से प्राप्त जानकारी की घटना में प्रकाश में आए ओमप्रकाश पाण्डेय, हरिपाल वर्मा, रामसेवक यादव और अंशू यादव का मृतक सूर्यप्रकाश दुबे का जमीन विवाद चल रहा था। जिस कारण दाखिल कब्जा नहीं पा रहे थे। इसी उद्देश्य से 07 फरवरी 22 को सूर्यप्रकाश दूबे की हत्या कर दी ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya