सोहावल। तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र में की गयी कार्यवाही के कारण मुमताज नगर से लेकर सुचितागंज बाजार सोहावल चौराहा जैसी बाजारों में व्यापारियों के बीच अफरा तफरी मच गयी। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में शटर डाउन कर खुद को अंदर कर लिया।
सुबह लगभग 11 बजे उप- जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने अपने एक सहयोगी के साथ मुमताज नगर से सुचितागंज बाजार तक चल रही मेडिकल स्टोर और किराना की दुकान पर स्वयं खरीदारी किया। खाद्य सामग्री और दवाओं का मूल्य जाना।कई दुकानों पर निर्धारित मूल्य से आंशिक रूप से ज्यादा मूल्य लिये जाने की बात सामने आयी। घेरे में आये दर्जन भर से अधिक दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस दिया है। पूछे जाने पर उप-जिलाधिकारी ने बताया कि सुचित्तागंज बाजार की शिवम और मनोज किराना स्टोर सोहावल चौराहा की बालाजी व महेश मेडिकल स्टोर सहित दर्जन भर से अधिक दुकानदारों को नोटिस दी गयी है।इसके बाद भी जमाखोरी या अधिक मूल्य लिये जाने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेजा जायेगा। यह अभियान रोज तहसील के अलग- अलग क्षेत्रों में चलता रहेगा।
23
previous post