नशे में धुत सिपाही पर बालिका के आबरू पर हमले का आरोप, पिटाई

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने कहा, हुई गफलत, मेडिकल करवा की जा रही कार्रवाई

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक सिपाही पर एक 14 वर्षीय बालिका के आबरू पर हमले का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने पकड़कर आरोपी सिपाही की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला सोमवार की रात का है। हलांकि पुलिस का कहना है कि लोगों को गफलत हुई है। नशे में धुत सिपाही दौड़ रहा था और बालिका ने समझा कि सिपाही उसको पकड़ने की फिराक में है। फिलहाल नशेड़ी सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है और विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोमवार की रात शराब के नशे में धुत एक सिपाही ने सामान लेने निकली मोहल्ले की एक 14 वर्षीय बालिका को दबोच लिया। बालिका चीखी-चिल्लाई तो आस-पास के लोग एकत्र हो गए। पूरा माजरा जानने के बाद लोगों में नशे में धुत सिपाही को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान नशे में धुत सिपाही ने रौब और धौंस जमाने की नाकाम कोशिश की। हलांकि सिपाही के अन्य साथी मौके से भाग निकले। मामले की खबर पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने नशे में धुत सिपाही को पुलिस के हवाले कर दिया। सिपाही 27 वर्षीय सुधीर यादव निवासी रईसपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बताया गया है और यहां रामजन्मभूमि के यलो जोन सुरक्षा ड्यूटी कर रहा है। स्थानीय लोगों ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल भी किया है। कोतवाली पुलिस ने सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है, जिसमें अल्कोहल के सेवन की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़े  प्रतियोगिताओं के विजेता को विधायक ने किया सम्मानित

इस बाबत मंगलवार को नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह का कहना है कि सिपाही ने बालिका को पकड़ने से इंकार किया है। वह एक बंद गुमटी पर पेशाब कर रहा था। सिपाही का कहना है कि उसने टेम्पो पकड़ने के लिए दौड़ लगाई तो उधर से गुजर रही बालिका को लगा कि उसका पीछा कर रहा है और पकड़ना चाहता है। इसी के चलते बालिका ने हल्ला-गोहार मचाई और स्थानीय लोगों ने उसको पकड़ लिया। नशेड़ी सिपाही का मेडिकल कराया गया है और निलंबन की विभागीय कार्रवाई के लिये रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

 

पागल ने बस यात्रियों के साथ मचाया उत्पात

सोहावल। बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरई कला गांव के पास मध्य प्रदेश से मथुरा जा रही तीर्थ बस यात्रियो की बस चालक, को रोकना भारी पड़ गया। बताया जाता है कि एक पागल विश्राम के लिए खुले मैदान मे रुके यात्रियों से मारपीट कर बस की छत पर पहुंच सामान खोलने लगा। जिसको लेकर यात्रियो के विरोध करने पर एक वृद्ध यात्री के सिर पर हमला कर दिया। गुहार सुन एक ग्रामीण ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया।

112 पर संपर्क नही होने पर पीआरवी चालक 3119तथा चौकी प्रभारी को घटना की सूचना दी। सूचना पर पीआरवी सहित चौकी प्रभारी दल बल के साथ पहुचे। चोटिल पागल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सिर की चोट से कराह रहे वृद्ध यात्री को निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कर यात्री बस को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya