आबरू पर हमला,मारपीट,धमकी में रिपोर्ट दर्ज
अयोध्या। जनपद में औषधि निरीक्षक के पद पर तैनात प्रबोध रस्तोगी पर अपने पद के आड़ में नर्सिंग होम की महिला स्टाफ से नाजायज शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि प्रतिवाद करने पर उन्होंने मारपीट की तथा गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी भी दी। समय-समय पर अपने कृत्यों से चर्चा में आने वाले निरीक्षक के साथ मेडिकल स्टोर संचालकों ने मारपीट की थी। साथ ही मुकदमे भी दर्ज हैं। शिकायत पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने औषधि निरीक्षक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के शंकरगढ़ बाजार बाबा का पुरवा पाल मेडिकल केयर सेंटर रमेश चंद्र पाल का आरोप है कि 24 जनवरी की शाम औषधि निरीक्षक अपने सहयोगी मनोज सिंह व 2-3 अन्य के साथ क्लीनिक पहुंचे और नर्सिंग होम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। महिला स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगे तो वह केबिन से निकलकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान औषधि निरीक्षक महिला स्टाफ का हाथ पकड़कर बगल वाले केबिन में ले जा चुके थे। हस्तक्षेप करने पर मनोज सिंह व उनके साथियों ने मुझे पकड़कर मारा-पीटा और नर्सिंग होम बंद कराने की धमकी दी तथा जबरिया महिला स्टाफ का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद फोन और व्हाट्सएप पर गंदी गंदी बातें करने लगे और महिला स्टाफ पर नाजायज संबंध बनाने का दबाव बनाया। प्रलोभन भी दिया। 3 मार्च को औषधि निरीक्षक एक बार फिर नर्सिंग होम आ धमके और धमकी दी कि महिला स्टाफ को एक रात के लिए उनके पास भेज दें नहीं तो नर्सिंग होम बंद करवा देंगे। शिकायतकर्ता ने पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग व मैसेज मौजूद होने का दावा किया है। श्रीपाल का कहना है कि रोज-रोज की किच-किच से तंग वह समझाने बुझाने के लिए कार्यालय गए तो औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई में फंसा देने और नर्सिंग होम बंद कराने की धमकी दी। उनका कहना है कि लॉकडाउन के चलते वह शांत रहे। कोई फर्जी कार्रवाई अथवा कुछ न हो इसलिए शिकायत दर्ज करा रहे हैं।
विवादों से रहा है नाता
-ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी का विवादों से पुराना नाता है। अक्सर इनके खिलाफ शहर से देहात तक के मेडिकल स्टोर संचालकों की शिकायत आती रहती है । लगभग एक वर्ष पूर्व जांच करने पहुंचे औषधि निरीक्षक की शहर क्षेत्र में ही मेडिकल स्टोर संचालकों से मारपीट हुई थी। उन पर मेडिकल स्टोर संचालकों से प्रति माह सुविधा शुल्क के रूप में वसूली का भी आरोप है।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि मेडिकल सेंटर संचालक की शिकायत पर औषधि निरीक्षक पीसी रस्तोगी, मनोज मेडिकल स्टोर दर्शननगर के संचालक मनोज सिंह व एक अन्य के खिलाफ अयोध्या कोतवाली पुलिस ने आबरू पर हमला,मारपीट,गाली-गलौज, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।मामले की विवेचना कराई जा रही है।