अयोध्या। परमहंस राममंगल दास के जन्मोत्सव समारोह के द्वितीय चरण में खसरा बीमारी से बचाव हेतु निःशुल्क औषधि वितरण शिविर श्री शिव हनुमान मन्दिर सुभाषनगर में लगाया गया। केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल के सौजन्य से लगाये गये उपरोक्त शिविर में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, उद्योग व्यापार मण्डल अयोध्या के नगर महामंत्री प्रेमनाथ राय एवं समाजसेवी सुप्रीत कपूर आदि ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को वैक्सीन का वितरण किया। सुरेन्द्र बहादुर सिंह सेवा संस्थान के सचिव डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुये बताया कि श्री महाराज अयोध्या धाम की ऐसी विभूति थे जिनको औषधि का बहुत अच्छा ज्ञान था और उनके पास जो भी रोगी जाते थे वे स्वस्थ होकर ही लौटते थे। शिविर को सनी पल्सर, अरूण शर्मा, शिवम जायसवाल, श्री शिव हनुमान मन्दिर सुभाष नगर के पुजारी अमरनाथ मिश्र एवं अंकित चौरसिया ने सहयोग करके सफल बनाया।
परमहंस राममंगल दास के जन्मोत्सव पर वितरित की औषधि
19
previous post