अयोध्या। कोविड-19 के संक्रमण से राहत एवं बचाव कार्य हेतु डी.आर.एम पब्लिक स्कूल अयोध्या के प्रबंधक बद्री नाथ तिवारी द्वारा 10,1000 रूपये का चेक राष्ट्रहित में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रदान किया गया। प्रबंधक बद्री नाथ तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारी संस्था जो भी संभव हो सकेगा हम लोग मदद करने को हमेशा तैयार रहेंगे और हमारी लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपने घर में रहकर खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करें। इस मौके पर संस्था के निदेशक तुषार तिवारी भी मौजूद रहे । श्री तिवारी ने कहा कि गुरूवार को हमारी संस्था द्वारा हमारे आवास पर 200 से अधिक जरूरतमंदों को 5 प्रकार के राशन का वितरण किया जाएगा जिसमें चावल,दाल, आटा, नमक, सब्जी मसाला एवं सेहत को ध्यान में रखते हुए साबुन का वितरण होगा जिसके वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का मुख्य रूप से पालन किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि जो कोई भी जरूरतमंद राशन लेने में असमर्थ है वो किसी भी समय हमारे आवास पर आकर या फोन पर बात करके राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी एवं हमारे संस्थान का इस समय केवल एक ही उद्देशय है कि कोई भी जरूरतमंद भोजन के अभाव में भूखा ना सोए। साथ ही श्री तिवारी ने देश वासियों से लाकडाउन का पालन करने के लिए आग्रह किया एवं कहा कि केवल यही एक उपाय है जिससे हम कोरोना पर विजय हासिल कर पाएंगे ।
40
previous post