बीकापुर। रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी के अगुवाई में चार सदस्यीय टीम मंगलवार को खजुरहट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर गंदगी देखकर डीआरएम काफी भड़क गए और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीआरएम की फटकार पर स्टेशन अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया। इस पर डीआरएम ने साफ शब्दों में कहा कि साफ सफाई रोज होना चाहिए । भविष्य के दौरे में अगर मुझे गंदगी मिली तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। डीआरएम ने पूरे स्टेशन परिसर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम यहां पर अपने स्पेशल कोच से पहुंचे थे और निरीक्षण के दौरान डीआरएम के अलावा एडीआरएम अमित श्रीवास्तव, वीना वर्मा, काजी मेराज, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर मकरध्वज सिंह के साथ टिकट खिड़की, भाड़ा रेट लिस्ट, रेलवे लाइन ट्रेक, सिंगल,तथा स्थित कुआं का भी निरीक्षण किया। साफ़ सफाई न होने पर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्टेशन व आसपास गंदगी नहीं दिखनी चाहिए यादि पुनः मेरे निरीक्षण में गंदगी दिखी तो कार्यवाही निश्चित करुंगा। अपने लगभग एक घंटे के निरीक्षण में खजुरहट स्टेशन पर कई खमिंया देख शीघ्र दूर करने का निर्देश भी दिए गए।
21
previous post