-कुंभ से लौटी चार महिला श्रद्धालु घायल
मिल्कीपुर। कुंभ से स्नान कर वापस लौटी महिला श्रद्धालुओं के आटो वाहन को पिकअप ने टक्कर मार दी ,ऑटो चालक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि चार महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरब गांव निवासी राधिका पत्नी राजकुमार, रामवती पत्नी स्वर्गीय राम नारायण, मायावती पत्नी रामचंद्र सहित दो अन्य प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गई थी, जिस बस से महिला श्रद्धालु प्रयागराज गई थी उस बस ने सभी श्रद्धालुओं को जगदीशपुर में ही उतार दिया , तो वह लोग ऑटो बुक करके अपने घर के लिए निकल पड़ी रास्ते में थौरी बाजार के पास पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई और ऑटो में सवार महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को संयुक्त सौ सैय्या चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती कराया गया दुर्घटना में राधिका का पैर तीन जगह से टूटा हुआ है, जबकि रामवती के सर में गंभीर चोटे आई हैं,
वहीं मायावती की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दया। डॉ प्रवीण बरनवाल, एवं डॉ दुर्ग विजय सिंह की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया ।