अयोध्या। रामादल ट्रस्ट अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भूमि पूजन को लेकर घोषित तिथि के उपलक्ष्य में मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास से भेंट कर श्रावण मास में सोमवती अमावस्या की पवित्र अमृत बेला में रामलला को पहनायी जाने वाली पोशाक अर्पित कर प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ्य दीर्घायु व भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु प्रयासों की सफलता का आशीर्वाद प्राप्त किया। रामादल ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि सोमवती अमावस्या को ब्रह्म मुहूर्त में 2700कमल पुष्पों से विशेष यज्ञाहुति भी दी गयी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी पुण्य तिथियों सहित सभी पर्वों पर पोशाक अर्पित करने के संकल्प का भी श्रीगणेश हो गया है साथ ही 5 अगस्त दिन बुधवार को भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए अति विशिष्ट पोशाक भी तैयार करने के लिए रामलला की पोशाक बनाने वाले पहाड़ी दर्जी से कहा गया है भूमि पूजन सम्पन्न होने के बाद अयोध्या के सभी शिवालयों पर घी का दीपक प्रज्वलित करने के बाद सायंकाल सरयू तट के लक्ष्मण घाट पर 11सौ घी के दीपक भी जलाये जायेंगे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad रामादल ट्रस्ट सोमवती अमावस्या के लिए रामलला को भेंट की पोशाक
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …