साकेत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए लागू हुआ ड्रेस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

वर्तमान शैक्षणिक सत्र से साकेत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए ड्रेस लागू कर दिया गया है

-अनुशासन व समानता की भावना उत्पन्न करता है ड्रेस : प्रो. अभय कुमार सिंह

 

साकेत महाविद्यालय में आयोजित ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं

अयोध्या। ड्रेस शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के मध्य अनुशासन एवं समानता की भावना उत्पन्न करता है। ड्रेस शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं में गरीब अमीर की भावना को दूर करने में भी सहायक है ।उक्त बातें साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अभय कुमार सिंह ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित महाविद्यालय ड्रेस प्रतियोगिता में कही।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र से साकेत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए ड्रेस लागू कर दिया गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉक्टर कुमुद सिंह अध्यक्ष ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग डॉ बुशरा खातून उर्दू विभाग एवं डॉ शिप्रा सिंह वाणिज्य विभाग रही। प्रतियोगिता संयोजक प्रोफेसर डॉ मिर्जा शहाब शाह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता के सह संयोजक प्रोफेसर डॉ अनुराग मिश्र ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

महाविद्यालय ड्रेस कोड समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर शहाब ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया । प्रतियोगिता में 60 छात्राओं एवं 28 छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्राओं में अंशिका यादव बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं निरुपमा सिंह बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्रथम ,सूफिया अख्तर बीकॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय एवं अंशी मिश्रा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

छात्रों में विकास सिंह बीकॉम प्रथम सेमेस्टर एवं उत्कर्ष सिंह बीकॉम प्रथम सेमेस्टर संयुक्त रूप से प्रथम गौरव उपाध्याय बीकॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय एवं प्रिंस चौधरी बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में प्रोफेसर ओपी यादव, प्रोफेसर आशुतोष सिंह, प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह, प्रोफेसर अमूल्य कुमार सिंह, डॉ पीयूष कुमार ,डॉ देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya