-बच्चों ने समूह गान में भी किया प्रतिभाग
अयोध्या। आजादी के तरानो के बीच 13 से 15 अगस्त तक हर घर की छत पर तिरंगा लहराएगा। लहराता तिरंगा देश के प्रति सम्मान, उत्साह और उमंग बढ़ाएगा। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शासन-प्रशासन से लेकर नागरिक भी तैयारियों में जुटे है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद अयोध्या में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं एवं बच्चों द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जनपद के सभी 2381 आंगनवाड़ी केंद्रों पर तिरंगा विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों व उनके अभिभावक में बहुत उत्साह दिखा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सहायता से बच्चों को तिरंगा विषय पर चित्र बनाने थे द्य बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता का प्रयोग करते हुए भारत की शान के प्रतीक तिरंगा के चित्र बनाएं द्य कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर तिरंगा विषय पर रंगोली प्रतियोगिता को भी आयोजित किया गया ।
कई केंद्रों पर समूह गान व प्रभात फेरी आदि भी निकाली गई । जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान में जनपद के सभी 2381 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह ड्राइंग प्रतियोगिता विभाग के दिशानिर्देशों के क्रम में आयोजित की गई । जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 30,000 से अधिक बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया , एवं तिरंगे के चित्र बनाएं इस क्रम में 15 अगस्त तक निरंतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे 13 से 15 अगस्त को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा ।