-लक्ष्मीसागर वार्ड में ’नगर की सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम , महापौर के निरीक्षण में सामने आई पेयजल व जल भराव की समस्या
अयोध्या। सुबह के 7ः30 बजे थे। लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं तालाब के सन्नीकट नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दल अपर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ के नेतृत्व में मौजूद था। इसी बीच महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी वहां पहुंचे। यहां महापौर का लक्ष्मी सागर वार्ड के पार्षद वकार अहमद ने स्वागत किया। इसके बाद शुरू हुआ निरीक्षण का सिलसिला, जो डेढ़ घंटे चला।
’नगर की सरकार आपके द्वार’ मुहिम के तहत निरीक्षण की शुरुआत लक्ष्मी सागर व्यायाम शाला से हुई। स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि लक्ष्मी सागर व्यायाम शाला की छत टपकती है। इस पर महापौर ने यूपीपीसीएल को पत्र भेज कर सही करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड की नाली भट्टी देखकर नाराजगी जताई और तत्काल सफाई कराने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
यहां थोड़ी देर रुक कर महापौर स्वामीनाथ सिंह की गली की ओर बढ़े। गली जर्जर दिखी, जिस पर उन्होंने निर्माण खंड को मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। यहां काफिला मेवातीपुरा पहुंचा, जहां लोगों ने जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत की।
लालबाग रामायण समिति के पदाधिकारी ने महापौर से मुलाकात की और हाल निर्माण के लिए आग्रह किया, जिस पर उन्होंने विचार करने का वादा किया। यहीं लोगों ने शिव मंदिर में साफ-सफाई न होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर महापौर ने मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार को बुलाकर नियमित सफाई के निर्देश दिए। स्थानीय निवासी सुहैल ने मेवाती पुरा मस्जिद के पास गड्ढा होने की शिकायत दर्ज कराई।
महापौर ने ग्रामर इंटर कॉलेज के पास निर्माणाधीन सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। अशोक गुप्ता सहित स्थानीय लोगों ने जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कुम्हरानटोला के पास नाला बनाने का आग्रह किया। महापौर ने निर्माण विभाग के अभियंताओं को स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विशाल सिंह, अश्वनी तिवारी लालू, भाजपा नेता प्रांशू अग्रवाल, विजेंद्र जायसवाल, अशोक गुप्ता, पूर्व सभासद मल्लू यादव, रमेश राना, अमन तिवारी बिट्टू, राम सिंह, आकाश गुप्त, श्रीनिवास शास्त्री आदि मौजूद रहे।