जनपद में 16 किसानों के द्वारा की जा रही ड्रैगन फ्रूट की खेती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त किसान भाइयों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया जनपद के उपस्थित किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया नहीं मिल रही है किसान परेशान है यूरिया के साथ लघड़ लगाया जा रहा है।

उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि आज से जनपद के समस्त साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद पहुंच रही है कुछ समितियों पर किसानों को वितरण भी हो रहा है किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि जिसकी जितनी खतौनी है उसी के अनुसार यूरिया मिलनी चाहिए। पशुपालन विभाग से किसानों द्वारा शिकायत किया गया कि छुट्टा जानवरों की संख्या बढ़ गई है गौशालाओं से जानवर बाहर बाहर घूम रहे हैं जिससे खेती जनहानि दोनों की परेशानी बढ़ रही है उक्त के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गौशालाओं से किसी भी प्रकार के जानवर नहीं छोड़े जा रहे हैं जिसके लिए सभी गौशालाओं पर कैमरे का प्रबंध किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग विकास भवन से किया जाएगा इस प्रकार की किसी भी गतिविधियां प्राप्त होती है तो उनके कार्रवाई की जाएगी। किसान दिवस में उपस्थित किसानों के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के शिकायत प्राप्त हुए।

अंत में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को गुणवत्ता युक्त शिकायतों का समय से निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया। किसान दिवस के बाद कृषक उत्पादक संगठन की बैठक की गई जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 09 कृषक उत्पादक संगठन बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें चार गो के द्वारा 9 एफपीओ बनाए जाएंगे सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के द्वारा अमानीगंज ब्लाक में कृषक विकास समिति के द्वारा हरिंगटनगंज, बीकापुर में ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के द्वारा मवई में अनुराग फाउंडेशन के द्वारा रुदौली, तारुन, पूरा, बाजार, मया बाजार, मिल्कीपुर में किसान उत्पादक संगठन बनाया जाएगा इसके लिए बेसलाइन सर्वे कर लिया गया है जिला समिति के अनुमोदन पर अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई है।

इसे भी पढ़े  काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह की हुई शुरुआत

जनपद के विभिन्न विभाग करो से प्रगतिशील किसानों के द्वारा बैठक में प्रभावित किया गया था जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जनपद से आए हुए किसान राकेश वर्मा, राम लोट वर्मा, उमानाथ शुक्ला , द्वारिका प्रसाद मौर्य आदि किसानों द्वारा नई-नई तकनीक की जानकारी दी गई जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 16 किसानों के द्वारा ड्रैगन फ्रूट कि खेती की जा रही है ड्रैगन फ्रूट को किसान भाई गोरखपुर लखनऊ इलाहाबाद आदि जगहों की मंडियां कर रहे हैं जिसमें अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं।

यूरिया की कीमत को देखते हुए प्रगतिशील किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में नैनो यूरिया का प्रयोग प्रयोग सफल है किसान भाई यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का प्रयोग करें जो बहुत ही उपयोगी है। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैट की समाप्ति की गई। किसान दिवस में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप,भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस में जनपद के समस्त प्रगतिशील किसान किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya