– भाजपा नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रुप में मनाया। अमानीगंज ब्लाक के तुलसमपुर प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया गया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार व राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के पर्याय व राष्ट्रवादी विचारक थे। देश की एकता व अखडंता के लिए उन्होने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके पथचिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हम अपना सकरात्मक योगदान देंगे। इस अवसर पर चन्द्रबली सिंह, वंशीधर शर्मा, शम्भू सिंह, संतोष पाण्डेय, प्रधान अनूप सिंह रानू, मनोहर तिवारी, अनिल सिंह मौजूद रहे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सिविल लाईन स्थित पार्क में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इस पार्क का सौन्दयीकरण किया जायेगा। यहां इण्टरलाकिंग लगायी जायेगी। लोगो के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था भी की जायेगी।
उन्होने बताया कि राष्ट्र के गौरव को मजबूती प्रदान करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा। भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व एवं जीवनशैली प्रेरणादायक है। इस अवसर पर रवि सोनकर, आलोक द्विवेदी, दिवाकर सिंह, आकाशमणि त्रिपाठी मौजूद रहे।
वहीं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने सिविल लाईन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके आदर्शो व विचारों को आत्मसात करते हुए उनके सपनों को साकार करने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने का संकल्प लेते है। महानगर जिलाध्यक्ष ने इस दौरान पौधरोपण भी किया। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र की उन्नति और विकास में अपना सकारात्मक योगदान देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, मनमोहन जायसवाल, पार्षद बिजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रामकुमार सिंह राजू, संग्राम सिन्हा, शैलेन्दर कोरी, गणेश गुप्ता, जयसिंह छोटे मौजूद रहे।