– प्रदेश की 10 हस्तियों का हुआ सम्मान
अयोध्या। चित्रकला विधा में अपनी दक्षता से अनेकानेक युवक-युवतियों को कलाकार बनाने वाली नगर की डॉ स्वदेश मल्होत्रा को उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला शक्ति सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान लखनऊ स्थित अकादमी परिसर में पूरे प्रदेश से 10 श्रेष्ठ कलाकारों को प्रदान किया गया। जिसे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की पूर्व अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा पांडेय एवं श्री तेज बहादुर सिंह जनपद न्यायाधीश व श्री अशोक सिन्हा, निदेशक लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान ने अपने कर कमलों से सौंपा । सम्मान के साथ ही विशिष्ट प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं घ् 11000 प्रदान किए गए । डॉ स्वदेश मल्होत्रा नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की सेवानृवित्त प्रधानाचार्या है, जो कि जनपद की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशनल फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) की राष्ट्रीय अध्यक्ष है तथा साथ ही काव्य मंजरी काव्य साहित्य समूह, संस्कार भारती, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया सरीखी प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़ी है । जिन्हें वर्ष 2010 में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल ने राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। डॉ स्वदेश मल्होत्रा को इस बेहतरीन उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए के लिए के लिए अकादमी के अध्यक्ष सीता राम कश्यप उपाध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र एवं सचिव डॉ यशवंत सिंह राठौर ने व्यक्तिगत रूप से अपनी शुभकामनाएं दी है साथ ही अयोध्या नगर से डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ,शोभा सत्यदेव, करुणा त्रिपाठी,नगर निगम के पीआरओ रामकिशोर यादव, रामानंद सागर, डॉ उपेंद्र त्रिपाठी,स्मिता सहाय, कात्यायनी, पूनम सूद, वेदिका मेहता, अनूप मल्होत्रा ,बृजेन्द्र कुमार दुबे ,विवेकानंद पाण्डेय अनुराग वैश्य,अनुज भज्जा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।