-डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने ग्रहण किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार
अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के शर्मा साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंकर सेवानिवृत्त हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने अपना प्रभार डॉ पुष्पेंद्र कुमार को हस्तांतरित किया। इस उपलक्ष्य में होटल शाने -अवध में समारोह आयोजित किया गया।
स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस समारोह ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान स्वास्थ्य विभाग मे उनके द्वारा दिये गये योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान डॉ अरविंद श्रीवास्तव, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ राम मनि शुक्ल, डॉ संदीप शुक्ला व अन्य उपस्थित रहे।