-राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहचान एवं व्यक्तित्व के धनी हैं डॉ आर सी अग्रवाल
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या के 22 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डॉ आर सी अग्रवाल होंगे । आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में डॉ अग्रवाल दीक्षांत भाषण देंगे । विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है ज्ञात हो कि भारतवर्ष के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ आर सी अग्रवाल उप महानिदेशक कृषि शिक्षा एवं राष्ट्रीय निदेशक नेशनल एग्रीकल्चरल हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट आईसीएआर नई दिल्ली में कार्यरत है। उन्होंने वर्ष 1989 से साइंटिस्ट के तौर पर अपना कैरियर प्रारंभ किया। तत्पश्चात सीनियर साइंटिस्ट, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, पर कार्य करते हुए वर्ष 2006 में एफ ए ओ के कंसलटेंट, कोऑर्डिनेटर एन एआई पी (वर्ल्ड बैंक), रजिस्ट्रार जनरल -प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वैरायटी एंड फार्मरस राइट्स अथॉरिटी , कोचेयरमैन एढाक टेक्निकल एक्सपर्ट आफ इंप्लीमेंटेसन आप फार्मरस राइट्स के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। डॉ अग्रवाल बायोडायवर्सिटी इनफॉर्मेटिक्स, इनफॉरमेशन मैनेजमेंट, इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स तथा कृषि क्षेत्रों में ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदेश में लगातार बदलते मौसम, कृषि क्षेत्र की वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत डॉ अग्रवाल का अभिभाषण विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी हो और वह भविष्य में डॉ अग्रवाल के अनुभव तथा मार्गदर्शन के सहारे कृषि क्षेत्र में अपने दायित्व को बखूबी निर्वहन करने की दिशा प्राप्त कर सके , ऐसा प्रयास इस महान वैज्ञानिक को आमंत्रित करके किया गया है । विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व को आमंत्रित करने और उन्हें यहां तक लाने में सफलता हासिल होने से विश्वविद्यालय की चर्चा बड़े से बड़े पदों पर होती है । ऐसे वैज्ञानिक व व्यक्तित्व इसमें सहयोगी सिद्ध होंगे।