स्नातक व परास्नातक स्तर पर 100 विद्यार्थिंयों को दिया जायेगा स्वर्ण पदक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 19 सितम्बर को 24 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह समारोह विश्वविद्यालय के राहुल सांकृत्यायन एवं प्रचेता भवन के मध्य स्थल पर निर्मित पंडाल में होगा। कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। 24 वें दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक पाने वाले 100 विद्यार्थिंयों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। जिसमें 58 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 25 कुलपति स्वर्ण पदक एवं दानस्वरूप में 17 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। लगभग 50 अभ्यर्थियों को पी-एच0डी0 उपाधि प्रदान की जायेगी। स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर सात सौ अधिक छात्रों को उपाधि दी जायेगी।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल, निशंक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा की जायेगी। विशिष्ट अतिथि पर्वतारोही एवं पद्मश्री श्रीमती अरूणिमा सिन्हा को समारोह में मानद उपाधि प्रदान की जायेगी। गत वर्ष की भांति इस बार भी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्तकर्ता एवं पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद्, विद्यापरिषद्, सभा कोर्ट के सदस्यों एवं अन्य सम्मानित सदस्यों को पुरूष परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद पायजामा तथा महिला परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद सलवार अथवा लाल बार्डर की सफेद साड़ी में आना होगा।
इस दीक्षांत समारोह में लगभग ढाई हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें जिले के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को भी आंमत्रित किया गया है। वे इस समारोह के प्रमुख आकर्षण केन्द्र का हिस्सा होंगे। दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में कुलपति के निर्देशन में कुल 21 समितियां बनाई गई है, जिसमें समन्वय समिति, अनुशासन समिति एवं स्वयंसेवक समिति, मंच व्यवस्था एवं पदक वितरण समिति, परिसर साजसज्जा समिति, उपाधि एवं पदक समिति, मीडिया एवं फोटोग्राफी समिति, सांस्कृतिक संध्या समिति, पंडाल एवं आसन व्यवस्था समिति, वित्त समिति, भोजन समिति, निविदा एवं क्रय समिति, विद्वत परियात्रा एवं रोबिंग समिति, विशिष्ट अतिथि, परिधान समिति, मुद्रण एवं स्मृति चिन्ह समिति, फोल्डर एवं स्मारिका वितरण समिति, गार्ड ऑफ ऑनर समिति, निमंत्रण समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति, मंच संचालन समिति, विशिष्ट अतिथि भोजन समिति एवं दीक्षांत सप्ताह आयोजन समिति है। इन सभी समितियों में संयोजक, सह संयोजक सदस्य के रूप में शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।
दीक्षांत समारोह के दृष्टिगत परिसर में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका विधिवत् उद्घाटन दिनांक 12 सितम्बर, 2019 को परिसर के संत कबीर सभागार में अपरान्ह 2ः 30 बजे भारतीय ज्ञान परम्परा विषय पर व्याख्यान का आयोजन के साथ होगा। इस व्याख्यान में मुख्य अतिथि प्रो0 रजनीश कुमार शुक्ल, कुलपति, महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित करेंगे। इसी क्रम में 14 सितम्बर, 2019 को सांय 5 बजे संत कबीर सभागार में एब्रोगेशन ऑफ आर्टिकल 370 एण्ड इट्स इम्पेक्ट ऑन इंडियन इकोनॉमी विषय मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री व राज्य सभा सांसद प्रो0(डॉ0) सुब्रह्मण्यम स्वामी का विशिष्ट व्याख्यान होंगा। इसकी अध्यक्षता डॉ0 कौस्तुभ नारायण मिश्र करेंगे।