अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय के 45 वें स्थापना दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशन में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल की अध्यक्षता एक बैठक की गई। बैठक में 03 मार्च से 06 मार्च तक विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में समितियों के सदस्यों द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में प्रति कुलपति ने बताया कि 03 मार्च को सांय 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, कर्मचारी, छात्र एवं पुरातन छात्र को सम्मानित किये जाने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में कोरिया गणराज्य के राजदूत एवं विश्व बुद्धिष्ठ मिशन, जापान के अध्यक्ष के उपस्थित रहने की सहमति प्राप्त हुई है। तद्क्रम में विश्वविद्यालय एवं जापान के बीच शैक्षणिक एमओयू भी होना है। विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में 04 से 06 मार्च तक लोक में राम विषय पर एक कॉन्क्लेव के आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य क्रम में सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, डॉ0 विद्या बिन्दु सिंह, महंत नृत्य गोपाल दास, गोवा की पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा, रानी झा, डॉ0 यतीन्द्र मिश्र, श्री योगेश प्रवीण एवं श्रीमती मालनी अवस्थी जैसे प्रतिष्ठित विद्ववान उपस्थित रहेंगे। 5 मार्च को पद्मश्री नरेन्द्र कोहली, श्रीराम परिहार, डॉ. स्वर्ण अनिल, श्रीमती शुभ्रास्था, प्रवीण कृष्णा, प्रो0 मौलिक कौशल, प्रो0 बंसत निर्गुने, डॉ0 वाईपी सिंह, अनुराधा गोयल सहित अन्य विद्वान उपस्थित रहेंगे। 06 मार्च को लोक गीतों में राम विषय पर श्रीमती मालनी अवस्थी, डॉ0 राजेश्वर आचार्य, एवं डॉ0 विद्या बिन्दु सिंह का कार्यक्रम होगा। समापन सत्र में निर्बल के बल राम विषय पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित करेंगे।
बैठक में प्रति कुलपति ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। तैयारियों के सम्बन्ध में कई समितियां बना दी गई है। सभी समितियां अंतिम रूप देने में लगी है। प्रति कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी एक आईडी लाना अनिवार्य है। बैठक में मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0राय, प्रो0 अशोक शुक्ल, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 विनोद चौधरी, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, क्षेत्रीय ललित कला के निदेशक डॉ0 देवेन्द्र त्रिपाठी, इं0 आर0के0 सिंह, इं0 रमेश मिश्र, इं0 परिमल त्रिपाठी, लेखा विभाग के अरूण सिंह, आशीष मिश्र, गिरीश पंत सहित अन्य उपस्थित रहे।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि का 45वां स्थापना दिवस 3 को
9
previous post