–जयंती पर याद किये गये देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
अयोध्या। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता सेनानी विद्वान अधिवक्ता तथा सादगी और सज्जनता के प्रतीक गांधीवादी विचारधारा के प्रमुख नेता थे उनका सारा जीवन स्वतंत्रता आंदोलन और समाज सेवा के प्रति समर्पित था उन्होंने जिस सादगी सज्जनता और गांधीवादी उच्च आदर्शों पर चलकर देश को आजादी तथा उन्नति के रास्ते पर ले जाने में अपना योगदान दिया वह अद्वितीय है
उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर हमें देश के समक्ष सांप्रदायिकता पूंजीवाद बेरोजगारी और असमानता की चुनौतियां का मुकाबला करने के लिए निर्भीकता पूर्वक संघर्ष करने की आवश्यकता है यही डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी उक्त विचार समाजवादी जनता पार्टी द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती के अवसर पर बाल साक्षरता केंद्र में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपने स्वाधीनता सेनानी राष्ट्र नायकों को न केवल भूलते जा रहे हैं बल्कि उनके विचारों मूल्यों और आदर्शों का भी परित्याग कर रहे हैं जिसके कारण देश में अराजकता सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है दूसरी ओर देश की अधिकांश जनता अपने बुनियादी अधिकारों बिजली पानी स्वास्थ्य रोजगार एवं शिक्षा से वंचित हो रही है
इसलिए यह आवश्यक है कि हमें वर्तमान पूंजीवादी सांप्रदायिक और अराजक शक्तियों के खिलाफ बगैर किसी डर के एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का स्मरण करते हुए उन्हें देश का गांधीवादी आदर्शवादी नेता बताया समारोह को संबोधित करते हुए मारुति कुमार सिंह भारत के ने कहा की डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का आजादी के आंदोलन मैं योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता हम सब उनके त्याग तपस्या तथा सेवा भाव से प्रेरणा लेकर समाज में फैली विषमताओं के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए
इस अवसर पर महिला शाखा प्रभारी श्रीमती अजय रानी शर्मा ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती पर उनके महान व्यक्तित्व कृतित्व का विस्तार से वर्णन करते हुए सभी लोगों से उनसे प्रेरणा लेने की बात कही इस अवसर पर कार्यक्रम को शिव प्रकाश यादव एडवोकेट जिला अध्यक्ष एवं बृज राज कुमार अग्रवाल एएमयू रूमी कुमारी जेबा मानसी सेन ने भी संबोधित किया कार्यक्रम से पूर्व सभी लोगों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।