अयोध्या जनपद का किया नाम रोशन, लोगो में खुशी

अयोध्या। भारत की मोस्ट पापुलर सर्चिंग कंपनी ब्लाइंड बिंक जो कि हर साल की तरह इस बार भी इंडिया के यंग बिजनेस लीडर की प्रतियोगिता का आयोजन होटल ताज बैगलोर में किया गया । जिसकी चीफ गेस्ट फेमस बॉलीबुड एक्टर मिस एशिया रह चुकी दीया मिर्जा को बनाया गया। अवार्ड समारोह में विभिन्न सेक्टर से बिजनेस लीडर आये हुए थे और लगभग 3500 लोगो में हुए कॉम्पटीशन में सभी को पीछे छोड़ते हुए एजुकेशन डिपार्टमेंट में महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप और महर्षि दयानंद हेल्थ केअर के चीफ एक्सिक्यूटिव आफिसर डॉ. राहुल यादव को इस अवार्ड को नामित किया गया। डॉ राहुल यादव फैजाबाद अयोध्या जिले के एक छोटे से गांव कोटसराय के रहने वाले है आपको बताते चले डॉ राहुल यादव ने बहुत ही कम उम्र में ही बिजनेस का सुरूर चढ़ गया था और पारिवारिक स्थित सही न होने के कारण डॉ यादव को बहुत सारी समस्याओ से गुजरना पड़ा । इनके पिता राम प्रसाद यादव चाय का होटल करते है और इनकी माता ग्रहणी है । तमाम समस्याओ से झुझते हुए 2013 में इनको महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ अरविंद ओझा का सानिध्य प्राप्त हुआ जिसके बाद लगातार मेहनत और अपने अकथ प्रयास से श्री यादव और इनकी पूरी टीम ने मिलकर लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर और योगा एजुकेशन और ग्लोरियस एजुकेशन के माध्यम से होम बेस्ड ऑनलाइन एजुकेशन को जन जन तक पहुचा दिए है और केवल उत्तर प्रदेश ही नही इंडिया के लगभग हर शहर में इनकी ब्रांचेस लगातार बढ़ती ही जा रही है।। और श्री यादव का यह सपना है कि जो विद्यार्थी घर से बाहर पढ़ने नही जा सकते या विद्यालय दूर होने के कारण बड़े एग्जाम की तैयारी नही कर पाते इस समस्या को दूर करने के लिए बहुत ही नार्मल फीस में ऑनलाइन लाइव क्लास चलाने पे पूरा काम कर रहे है।