-विश्वविद्यालय में बाजारवाद व मीडिया विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग में बाजारवाद व मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ0 मनोज मिश्र ने मीडिया के बदलते स्वरूप पर कहा कि इंटरनेट के आने के बाद मीडिया का स्वरूप बदल गया है। बाजार पर इसका सर्वाधिक असर देखा जा रहा है।
इंटरनेट विश्व व्यवस्था को संगठित कर संभावनाओं और व्यवसाय के द्वार खोल दिए हैं। परंपरागत मीडिया को इस प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। डाॅ0 मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल युग के रूप में देखा जा रहा है। वेब पत्रकारिता के बढ़ते असर से मीडिया अछुता नहीं रह गया है। इसने व्यापारिक संभावनाओं के अवसर जरूर पैदा कर दिए है। परंतु निजता पर अतिक्रमण के साथ-साथ साइबर अपराध को पैर पसारने का अवसर प्रदान कर दिया है। कोविड-19 के प्रभाव के कारण डिजिटल मीडिया का क्षितिज काफी बड़ा हो गया है।
डॉ0 मिश्र ने बताया कि अब दुनिया मोबाइल जर्नलिज्म मोजो की तरफ बढ़ चुकी है। भारत में 100 करोड़ अधिक लोगों के पास इंटरनेट युक्त मोबाइल है ऐसी स्थिति में बाजारवाद का स्वरूप नए अवसरों को जन्म दे रहा है। दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोग अपने हुनर का उपयोग वैश्विक पटेल प्लेटफार्म पर व्यवसाय कर आर्थिक अर्जन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में बढ़ते साइबर जगत में सावधानी बेहद आवश्यक है। साइबर अपराध की घटनाएं नित नई चुनौतियां खड़ी कर रही है छात्रों को सचेत करते हुए डॉ0 मिश्र ने कहा कि बिना समझे किसी भी अनजानी साइट का उपयोग करने में सावधान रहने की आवश्यकता है। नही ंतो जरा असावधानी आर्थिक सामाजिक व व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग करते समय सवाधानी के साथ जागरूकता भी आवश्यक है। विभाग के शिक्षक डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 राजनरायन पाण्डेय एवं डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा ने अतिथि का स्वागत अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया। इस अवसर पर अंशुमान तिवारी, सुरभि गोस्वामी, शंशाक पाठक, यासिनी दीक्षित, प्रनिता राय, गीताजंली शर्मा, बलराम तिवारी, शर्मिष्ठा, चन्द्रशेखर, अभिषेक गुप्ता, सोनू यादव, स्वाति खरे, प्राजंली सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।