डॉ. लोहिया का आर्थिक दर्शन सामाजिक व विकासवादी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– विश्वविद्यालय में डॉ0 लोहिया का आर्थिक चिन्तन पर दो दिवसीय विचार गोष्ठी सम्पन्न

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डॉ0 राममनोहर लोहिया आर्थिक नीति एवं विकास अध्ययन केन्द्र, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को डॉ0 लोहिया जी की 54वीं पुण्य तिथि पर ’’डॉ0 लोहिया का आर्थिक चिन्तन’’ विषय पर दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व, कुलपति प्रो0 एन0एम0पी0 वर्मा ने बताया कि डॉ0 लोहिया ने अपने आर्थिक दर्शन में श्रमिकों की आर्थिक स्थिति, महिलाओं की आर्थिक स्थिति तथा सार्वजनिक विपन्न समूह के आर्थिक उत्थान हेतु निरन्तर प्रयास किया। डॉ0 लोहिया का आर्थिक दर्शन राजनैतिक एवं सामाजिक विकासवादी विवेचन का आर्थिक आधार रहा हैं, आज इस अवसर पर यदि हम सभी समाज के विपन्न लोगो के उत्थान मे अपना कुछ सहयोग करते है तो यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गोष्ठी के समापन के अवसर पर बी0एच0यू0 के वरिष्ठ आचार्य प्रो0 आर0एन0मिश्रा ने डॉ0 लोहिया जी को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए बताया कि डॉ0 लोहिया जीवन पर्यन्त समाज के लिय संघर्षरत रहे। हर वर्ग से जमीनी स्तर पर जुड़े रहे। डॉ0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष एवं देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रो0 पाण्डेय राजीव नयन ने लोहिया जी के जीवन कृतत्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ0 लोहिया सच्चे देश भक्त एवं सर्वसमाज के निर्माणकर्ता रहे हैं।

प्रो0 पाण्डेय ने इस अवसर पर फाईन आर्ट्स के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई कलाकृतियों की सराहना करते हुए यह बताया कि ’’विश्वविद्यालय की लोहिया वाटिका में स्थापित डॉ0 लोहिया जी की मूर्ति का निर्माण मेरे ही निर्देशन में हुआ जोकि परिसर में आने पर अपनी स्मृति कराता है। कार्यक्रम में माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने भी डॉ0 लोहिया के राजनैतिक आर्थिक सम्पन्नता पर अपने विचार रखें। गोष्ठी में अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सन्दर्भ में संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि डॉ0 लोहिया का आर्थिक दर्शन समाज के विपन्न वर्गो के उत्थान हेतु समर्पित रहा हैं। इनका आर्थिक समाजवाद निश्चित रूप से आर्थिक रूप से शोषित लोगो को उच्च जीवन स्तर की प्राप्ति हेतु उत्प्रेरित करता रहा हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं डॉ0 लोहिया जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि के साथ किया गया।

इसे भी पढ़े  डॉ. दीपशिखा चौधरी को मिला प्रशस्ति पत्र

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सरिता द्विवेदी, सहायक आचार्य, फाईन आर्ट्स ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रिया कुमारी द्वारा किया। इस अवसर पर प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 अनिल यादव, सुश्री पल्लवी सोनी, डॉ0 अल्का श्रीवास्तव, रीमा सिंह, सरिता सिह, कविता पाठक, आशीष प्रजापति सहित बडी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya