आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 21वां दीक्षांत समारोह 4 सितम्बर को
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 21वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ लक्ष्मण सिंह राठौर होंगे। आगामी 4 सितम्बर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में डॉ राठौर दीक्षांत अभिभाषण देंगे। ज्ञात हो भारत में मौसम विज्ञान की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आगे लाने में डॉ राठौर का विशेष योगदान रहा है। डॉ लछमण सिंह राठौर वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय मौसम संस्था के स्थायी प्रतिनिधि के साथ इन्टरगोवर्नमेंटल क्लाइमेट सर्विसेज के चेयरमैन हैं। डॉ एल एस राठौर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन आयोग के सदस्य भी हैं। डॉ राठौर ने वर्ष 1980 में मेट्रोलॉजिस्ट के तौर पर अपना कैरियर प्रारम्भ किया था। इनका भारत में मौसम आधारित कृषि सलाहकारी सेवा प्राम्भ करने का विशेष योगदान रहा है।डॉ राठौर ने संयुक्त राष्ट्र में कृषि मौसम संस्था के कृषि मौसम आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में लगातार बदलते मौसम व इसके कारण कृषि छेत्र की वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत डॉ राठौर का अभिभाषण विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों,शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी हो और वे भविष्य में डॉ राठौर के अनुभवों तथा मार्गदर्शन के सहारे कृषि छेत्र में अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करने की दिशा प्राप्त कर सकें ऐसा प्रयास इस महान मौसम विज्ञानी को आमंत्रित करके किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्वों को आमंत्रित करने और उन्हें यहां तक लाने में सफलता हासिल होने से विश्वविद्यालय की चर्चा बड़े से बड़े पटलों पर होती है और ऐसे वैज्ञानिक व व्यक्तित्व इसमें सहयोगी सिद्ध होते हैं।