-गर्भधारण के मात्र साढ़े छ महीनों में हो गई थी पैदाइश
अयोध्या। नगर के नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. कमाल खान नें, मात्र 690 ग्राम , के पैदा हुए नवजात शिशु , जिसकी पैदाइश गर्भधारण के मात्र साढ़े छ महीनों में हो गई थी, का सफलता पूर्वक इलाज इलाज कर ना सिर्फ मासूम की जान बचाई बल्कि उसके परिवार को खुशियां प्रदान कीं। डा. कमाल खान, नगर के सिविल लाइन्स स्थित प्रतिष्ठित फातिमा हॉस्पिटल में बतौर नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ कमाल खान नें बताया कि बच्चे कि पैदाइश गर्भधारण के मात्र साढ़े छ महीनों में हो गई थी, और वज़न केवल 690 ग्राम था, ऐसे में बच्चे की जान बचाना ही एक चुनौती थी, उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान बच्चे को फेफड़ा फुलाने वाली दवा दी गयी और वेन्टिलेटर पर रखा गया फिर ’बबल सी पी ए पी’ और “के एम सी’ सिस्टम पे रखा गया, जिससे बच्चे का वज़न बढ़ता रहा।
उन्होंने बताया कि बीच मे बच्चे में सास रुकने की समस्या उत्पन्न हूई और साथ में ब्लीडिंग की समस्या भी हूई तो बच्चे को प्लेटलेट्स और खून कई यूनिट चढ़ाया गया जिससे बच्चे की जान बचाई गयी और बच्चा 55 दिन भर्ती रहने के बाद बच्चे का वजन एक किलो चार सौ ग्राम हो गया, फिर शनिवार को बच्चे का परिवार उसे सकुशल घर ले गया। बच्चे की माँ मुनावार जहाँ और बीकापुर निवासी पिता इकराम उल्लाह सिद्दीक़ी जो एक सरकारी कर्मचारी है नें डॉ कमाल खान को बहुत धन्यवाद दिया है।