अयोध्या। का. सु. साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर पाण्डेय ने रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में डॉ. जगदीश वर्मा को नामित किया है। प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर पाण्डेय ने मंगलवार दिनांक १४ जुलाई २०२० को उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की। डॉ. जगदीश ने अपना पदभार ग्रहण लिया है। डॉ. वर्मा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज, भारतीय सामाजिक विज्ञान परिषद, नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के पोस्ट डॉक्टोरल फैलो भी रह चुके हैं। डॉ. जगदीश के अनेक शोधपत्र देश एवं विदेश से प्रकाशित शोध पत्रिकाओं एवं सम्पादित पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. वर्मा सेन्टर फॉर डिफेंस साइंसेस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, प्रयागराज के सचिव व शोध पत्रिका ष्स्कालर्स वॉइसष् के मुख्य सम्पादक भी हैं। डॉ. जगदीश नेशनल कांग्रेस फॉर डिफेंस स्टडीज, प्रयागराज, भारतीय विज्ञान कांग्रेस, कोलकाता एवं भारतीय राजनीति विज्ञान संस्था, मेरठ के आजीवन सदस्य तथा रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान, नई दिल्ली के एसोसिएट सदस्य भी हैं। विभागाध्यक्ष बनने के बाद डॉ. जगदीश वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर एवं गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।
डॉ. जगदीश वर्मा बने रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष
18