Breaking News

मुस्लिम बने भगवान राम के वंशजों से मुलाकात कर अभीभूत हुए डॉ. इंद्रेश कुमार

-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक ने आओ जड़ों से जुड़े कार्यक्रम के तहत भगवान राम के हिंदू व मुस्लिम वंशजों से सिरसिण्डा गाँव पहुंचकर की मुलाकात

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हुए आओ जड़ों से जुड़े कार्यक्रम के तहत भगवान राम के हिंदू व मुस्लिम वंशजों से सिरसिण्डा गाँव पहुंचकर मुलाकात किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मादरे वतन जन्नत से भी सुंदर है जो मादरे वतन का नहीं वह किसी काम का नहीं। यह बातें सभी धर्म में बताया गया है।

मुलाकात के दौरान मुस्लिम व हिन्दू वर्ग से मिले सम्मान से अभिभूत होकर अखिल भारतीय अधिकारी ने बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जो किसी धर्म का विरोध नहीं करता बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना के तहत पूरे विश्व को अपना मानते हुए सर्वधर्म समभाव की कामना करता है उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि भारत में या दुनिया का कोई व्यक्ति या मुसलमान क्या यह बता सकता है कि किसी रात्रि का स्वप्न उसने तुर्की या अरबी भाषा में देखा हो।

जब रात का सपना हम हिंदी  व हिंदुस्तानी भाषा में ही देखते हैं तो हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तानी सभ्यता सनातन का विरोध क्यों करते हैं उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि आज बहुत से लोगों को इमाम का अर्थ नहीं पता है वह इंसान जिसकी दीदार करने से चेहरे पर मुस्कान आए पाप कट जाते हैं उसे इमाम कहा जाता है परंतु दुर्भाग्य है कि पूरे देश में इमाम के शुद्ध कैरेक्टर के लोग नहीं हैं। या संख्या बहुत कम।

डॉ इंद्रेश ने लोगों को समझाते हुए कहा कि एकलाख चौबीस हजार नवी में से सबसे ज्यादा हिंदुस्तानी नबी बने हैं उन्होंने लोगों से पूछा कि अल्लाह हू अकबर का अंग्रेज़ी अनुवाद क्या है लोगों ने बताया कि गाड इज ग्रेट तो उन्होंने कहा कि गाड इज ग्रेट को ही हिंदी में भगवान महान हैं बोला जाता है मतलब हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सारे लोग एक मालिक की पूजा करते हैं सारे लोग ऊपर वाले को ही मानते हैं जब ऊपर वाले ने प्यार से रहने के लिए हिंदुस्तानी बन कर भेजा है तो हिंदुस्तानियों से नफरत में पत्थर मारने की क्या जरूरत।

इस दौरान उपस्थित मुस्लिम बने भगवान राम के बंशज मो हई, मो जाबिर, असगर खान, मो शरीफ खान आदि दर्जनों लोगों ने भगवान राम से सम्बंधित बंशावली दिखाते हुए बताया कि बिगत 300 बर्ष पूर्व उनके बंशजो ने इस्लाम धर्म अपनाया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूरा बाजार शिवेंद्र सिंह व मो हई ने फूल गुलदस्ते से डॉ इंद्रेश का स्वागत किया। मो हई ने खुशी जाहिर करते हुए पहली बार कोई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का इतना बड़ा केंद्रीय अधिकारी मिलने आये आज मुझे भगवान का वंशज होने पर गर्व महसूस हो रहा है।

लोगों ने डॉ इंद्रेश कुमार से पुनः आने का निवेदन किया। कार्यक्रम में धर्मजागरण के प्रांत प्रमुख सुरेंद्र कुमार व प्रांत संजोजक उमेश सिंह, जिला संस्कृति प्रमुख दधिबल तिवारी, डॉ अनिल सिंह ( अवध प्रान्त प्रभारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) ,ठाकुर राजा राइस राष्ट्रीय संयोजक, आलोक चतुर्वेदी सैयद इरफान किछौछा, सैयद उस्मान उस्मान,शेरअली,रघुवीर सिंह,महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह घप्पू रामतेज सिंह ,राजेन्द्र बहादुर ,विजय बहादुर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  शिक्षको को ‘ख’ श्रेणी का नगर प्रतिकर भत्ता देने की मांग

About Next Khabar Team

Check Also

उप निदेशक ने इग्नू परीक्षा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की व्यवस्था का जायजा लिया अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.