-त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की परिजनों ने सराहना की
अयोध्या। जिला अस्पताल में ईएमओ डॉ. आशुतोष प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक हृदय रोगी की जान बचा ली। ननसा, थाना तारुन निवासी 48 वर्षीय माधुरी सिंह, पत्नी राज कुमार सिंह को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. आशुतोष ने तुरंत कार्रवाई की और उनका ईसीजी कराया।
ईसीजी से पता चला कि माधुरी को हार्ट अटैक आया था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए डॉ. आशुतोष ने तत्काल टेनेकटेप्लेस इंजेक्शन लगाया, जो हार्ट अटैक के मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है। इस प्राथमिक उपचार ने माधुरी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को स्थिर करने के लिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉ. आशुतोष की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की परिजनों ने सराहना की है।