अयोध्या। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से पुलिस सेवा में कार्यरत जवान और अधिकारी अपना परिवार छोड़ कर दिन रात आम जनता की सुरक्षा और सेवा में लगे हुए है वो हर देशवासी के लिए बेहद गौरव योग्य है।ऐसे ही कुछ लोग अयोध्या में है जो पुलिस की इस सेवा भाव से इतने अभिभूत है कि पुलिस सेवा से जुड़े जवानों और उनके परिवार की सेवा के लिए हर छड़ कटिबद्ध है।।संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने सेवा का शायद एक नया मिसाल कायम किया है।।अयोध्या नगर छेत्र में पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह को एक पत्र देते हुए डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने आग्रह किया है कि पुलिस सेवा से जुड़े जवानों, अधिकारियों या उनके परिवार के सदस्यों को जरूरत पड़ने पर संकल्पसंस्थान तत्काल ब्लड की व्यवस्था मुहैया करवाएगी।डॉ आशीष ने कहा कि हर देश वासी का कर्तव्य है कि संकट की इस घड़ी में जो पुलिस आपना जीवन दांव पर लगाकर हमारी सेवा कर रही है और कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ाई लड़ रही है उस पुलिस सेवा से जुड़े जवानों,अधिकारियों और उनके परिवार का कोई सदस्य किसी भी दशा में ब्लड के अभाव में परेशान न हो।लॉक डाउन की वजह से कई परिवार जिनका ईलाज लखनऊ में चल रहा है और उन्हें निरंतर ब्लड की अवश्यकता बनी रहती है,ऐसे समय में उन्हें मौके पर ब्लड की व्यवस्था मुहैया हो सके इसके लिए संकल्पसंस्थान ने पुलिस अधीक्षक नगर को पत्र द्वारा सूचित किया है और जिला अस्पताल अयोध्या के ब्लड बैंक में पुलिस के जवानों,अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 50 डोनर कार्ड उपलब्ध करवा दिया है।साथ ही संस्थान के प्रमुख सदस्यों और पदाधिकारियों के मो नो ब्लड बैंक में और पत्र में जारी किया है।।जरूरत पड़ने पर पुलिस सेवा से जुड़े जवान, अधिकारी इन नंबरों पर सम्पर्क कर तत्काल ब्लड की व्यवस्था निःशुल्क ले सकते है।।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने बताया कि अभी हाल में चौकी चौक में तैनात सब इंस्पेक्टर आदर्श सिंह को जरूरत पड़ने पर ब्लड मुहैया करवाया गया इससे पहले 112 में मौजूद सुरेश नारायण पाण्डेय की भाभी को जरूरत पड़ने पर ब्लड मुहैया करवाया जा चुका है।।डॉ आशीष द्वारा अयोध्या में अब तक 5000 से ज्यादा नौजवानों को रक्तदान की इस मुहिम से जोड़ा जा चुका है और विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध करवा कर जीवन दान दिया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad खाकी के साथी बने डॉ आशीष पाण्डेय दीपू डॉ आशीष पाण्डेय दीपू
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …