-सपा में युवाओं को जोड़ने की दी गयी जिम्मेदारी
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिलेश रक्त सेवा निशुल्क अभियान के संयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू को अयोध्या नगर निगम में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को और मजबूती देने और युवाओं को जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए सदस्यता अभियान के प्रभारी और पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद का सहयोग देकर युवाओं को जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है।
डॉ आशीष पाण्डेय दीपू अयोध्या में चलते फिरते ब्लड बैंक के नाम से जानें जाते है, और पिछले 10 वर्षो से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नाम पर अखिलेश रक्त सेवा निशुल्क अभियान के तत्वधान में हजारों की संख्या में युवाओं को जोड़ कर रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके है जिसके लिए उन्हें कई बार जिलाधिकारी और सी एम ओ सहित विशिष्ठ जनों ने सम्मानित भी किया है। डॉ आशीष पाण्डेय” दीपू” पूर्व मंत्री और नि.प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय के पुत्र है और अयोध्या सहित अंबेडकरनगर और आस पास के जिलों में रक्तदान की पुनीत मुहिम चलाकर सदैव सुर्खियों में बने रहते है।
जिस तरह से अयोध्या नगर निगम में समाजवादी पार्टी डॉ आशीष पाण्डेय “दीपू”को सक्रिय कर रही है ऐसा माना जा रहा है की समाजवादी पार्टी उन्हें समाजवादी पार्टी से अयोध्या मेयर के लिए प्रत्याशी बना सकती है,डॉ आशीष पाण्डेय “दीपू “भी सपा सुप्रीमों के भरोसे को बनाए रखने के लिए सदस्यता अभियान से युवाओं को जोड़ने की शुरुआत कर दिया और आज महात्मा गांधी वार्ड अयोध्या में पूर्व मंत्री और नि.प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय के तत्वधान में प्रो अजीज के आवास पर उनके पुत्र ई.फहैद और उनके सैकड़ों साथियों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी और युवाओं को तिरंगा झंडा भेंट किया।।इस अवसर पर प्रो अजीज साहब, ई फहद,महताब आलम,आशीष यादव,अमित यादव,बी के सिंह, अंशु सिंह,दानिश राजा,मो सलमान सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।