कहा- महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं का संचालन होगी प्राथमिकता
अयोध्या। पूर्वांचल के सबसे बड़े महाविद्यालय का.सु. साकेत स्नाकोत्तर महाविद्यालय में डॉ. अरविंद सिंह को आयोग द्वारा प्राचार्य बनाया गया है। श्री सिंह ने गुरुवार को महाविद्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया है। मूलतः आजमगढ़ निवासी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में कक्षाओं को नियमित चलाया जाएगा। इसके साथ ही शोध कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा। अकादमिक गतिविधियां, व्याख्यान व संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा।
वहीं निवर्तमान प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दस माह के अल्पकालिक कार्यवाह दायित्व से मुक्त होकर भारहीन, तनावहीन अनुभव कर रहा हूं मेरी मूल प्रवृत्ति शिक्षक है अतः कार्यवाहक दायित्व पाकर न तो मैं अत्यंत आहलादित था एवं दायित्व त्याग के उपरांत न मै विचलित हूं। चयनित प्राचार्य की अमानत समझकर ही मैने कार्यवाहक दायित्व ग्रहण किया था। मै अतिप्रसन्न एवं सौभाग्यशाली हूं कि पिछले 25 वर्ष से चयनित प्राचार्य की प्रतीक्षा कर रहे साकेत महाविद्यालय को डॉ. अरविन्द सिंह के रूप में सुयोग्य राजनीति विज्ञान के शिक्षक एवं अध्येता प्रखर वक्ता, चिंतक को दायित्व सौंपकर भारमुक्त हो रहा हूं।