अयोध्या। जिला चिकित्सालय के किशोर व युवा मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन को मनोसामजिक सहयोग तकनीक से बाल व किशोर मनोस्वास्थ्य संवर्धन विषयक आयोजित कार्यशाला में आमंत्रित प्रतिभाग के योगदान को अधिकारिक मान्यता प्रमाणपत्र जारी हुआ है। यह कार्यशाला भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत इकाई द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ व न्यूरोसाइन्सेस बंगलुरु के तकनीकी सहयोग से नवम्बर माह में आयोजित हुई थी । विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत प्रतिनिधि डॉ रोड्रिको एच आफरीन व एडिशनल कमिश्नर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार डॉ सुमिता घोष तथा निमहन्स बंगलुरु के सीनियर प्रोफेसर डॉ शेखर शेषाद्रि द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad WHO के प्रमाणपत्र से अलंकृत हुए डा. आलोक मनदर्शन डा. आलोक मनदर्शन
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …