अयोध्या। कोहरे व धुंध के चलते मंगलवार की भोर गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर बूथ नंबर 4 के पास अचानक एक के बाद एक करीब एक दर्जन ट्रक आपस मे भीड़ गई जिसमें करीब तीन लोग घायल हो गए जबकि एक को गम्भीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर किया गया हैं। घटना मंगलवार की सुबह करीब 5 बजें गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर बूथ नंबर 4 के निकट सड़क पर छाए धुन्ध व कोहरे की चपेट में कई गाड़िया एक दूसरे से टकरा गई। जिसमें ट्रक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जहा मामूली रूप से घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दें दी गई जबकि एक ट्रक चालक 25 वर्षीय मो. यूनिस पुत्र मो. यूसुफ निवासी लालनगला थाना केमरी जनपद रामपुर की हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एक गम्भीर कोहरे के चलते दर्जनों ट्रकों की हुई भिड़ंत
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …