अयोध्या। कोहरे व धुंध के चलते मंगलवार की भोर गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर बूथ नंबर 4 के पास अचानक एक के बाद एक करीब एक दर्जन ट्रक आपस मे भीड़ गई जिसमें करीब तीन लोग घायल हो गए जबकि एक को गम्भीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर किया गया हैं। घटना मंगलवार की सुबह करीब 5 बजें गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर बूथ नंबर 4 के निकट सड़क पर छाए धुन्ध व कोहरे की चपेट में कई गाड़िया एक दूसरे से टकरा गई। जिसमें ट्रक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जहा मामूली रूप से घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दें दी गई जबकि एक ट्रक चालक 25 वर्षीय मो. यूनिस पुत्र मो. यूसुफ निवासी लालनगला थाना केमरी जनपद रामपुर की हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
55
previous post