अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सिख समुदाय के लोगों ने पहुंचकर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने सिख समुदाय के लोगों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। श्री पाण्डेय ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के दर्जनों लोगों ने शामिल होकर समाजवादी पार्टी के उत्थान के लिए मदद की पेशकश की। उनका कहना था कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से वे सभी बहुत प्रभावित हैं और चाहते हैं कि भविष्य में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बने। पूर्व सभासद जसवीर सिंह सेठी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पहुंचे सिखों के इस समूह ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन की भी जमकर तारीफ की। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा समाजवादी पार्टी एक ऐसा दल है जिसने धर्म और जाति से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश वासी समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी ।श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान की केंद्र व प्रदेश सरकार अराजकता फैलाने में लगी हुई है एवं विकास के कार्यों को अनदेखा कर वह दो समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ भड़का कर राजनीति की रोटी सेक रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब इन सरकारों के एजेंडे को समझ चुकी है और समाजवादी पार्टी को प्रदेश का दायित्व सौंपने को तैयार है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बड़ी तादाद में सिख समुदाय के लोगों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन से मुलाकात की और 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने पर चर्चा की श्री यादव ने बताया कि सिख समुदाय के लोगों ने अयोध्या विधानसभा में भी पार्टी के हित के लिए मदद की पेशकश की है। इस कार्यक्रम का आयोजन महानगर कमेठी द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। इस अवसर पे मुख्य रूप से सिख समुदाय का नेतृत्व पूर्व सभासद जसबीर सिंह शेठी ने किया उनके साथ मुख्य रूप से रवीन्द्र सिंह, सुखमन सिंह, भवगवन्त सिंह, सतप्रीत सिंह, अमनदीप गांधी, मनमोहन गांधी, रमनदीप सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह, आकाश दीप सिंह, हरेन्द्र सिंह, गुरूभरतरीय सिंह, हरमीत सिंह, हरप्रीत बग्गा, सुखमीत सिंह, करमबीर सिंह, परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, राहुल सोनी पूर्व सभासद प्रदीप श्रीवास्तव ‘टिंकू‘ रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, मो0 हलीम पप्पू, मो0 सोहेल, श्रीचन्द्र यादव, शक्ति जायसवाल, राकेश यादव, मिन्टू श्रीवास्तव, आभाष कृष्ण कान्हा, आकिब खान, इमरान खान, मनोज जायसवाल, अमृत राजपाल, ओ0पी0 पासवान, अन्सार अहमद बब्बन, देशराज यादव, सन्टी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
21