अयोध्या। रुदौली व बीकापुर क्षेत्र के दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने सपा नेता मसरूर खा ,भाजपा नेता कृष्णा कौशल एवं समाजसेविका ऊषा कोरी की अगुवाई में रुदौली नगर अध्यक्ष तारिक रुदौली की प्रेरणा से पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री आर के चौधरी के सम्मुख कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी का झंडा पकड़ाकर एवं महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने सदस्यता फॉर्म भर कर सभी को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज हर वर्ग सत्तारूढ़ पार्टी केक किए जा रहे जनविरोधी कार्यो से परेशान है वह कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी युवाओं का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी के शामिल होने से निश्चित ही पार्टी को बल मिलेगा और पार्टी और मजबूत होकर निरंतर आगे बढ़ती रहेगी उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं की पार्टी सदैव आपके दुख सुख में बराबर की भागीदार रहेगी। पार्टी में शामिल होने वालों में शान शेख,सिराज मामा,आरती यादव,राजू खान,अजीम ड्राइवर,मोनू,अरविंद आदि प्रमुख रहे सभी ने विश्वास दिलाया कि वह पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,छवि राज यादव,सेवादल जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,अनिल सिंह,कर्मराज यादव,महिला जिला अध्यक्ष मधु पाठक,प्रमिला राजपूत,प्रभात यादव,अब्दुल हकीम,लाल मोहम्मद,राम सागर रावत,उमेश उपाध्याय,राम नरेश मौर्या,भोला भारती,अमरजीत रावत,मोहम्मद आरिफ,शशि श्रीवास्तव आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad INCIndia दर्जनों ने थामा कांग्रेस का दामन
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …