डबल इंजन की सरकार आम आदमी की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खरी उतरी : लल्लू सिंह

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-सांसद ने मिल्कीपुर विधानसभा की आधा दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में लगायी चौपाल

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा की आधा दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में चौपाल लगायी। चौपाल के दौरान उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल से पूर्व ग्रामवासियों ने सासंद लल्लू सिंह का स्वागत किया।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार एक बेहतर विजन के साथ विकास के प्लान को धरातल पर उतार रही है। डबल इंजन की सरकार आम आदमी की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खरी उतरी है। भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस की नीति के तहत काम किया गया। जिससे विकास की परियोजनाओं में गुणवक्तापूर्ण कार्य हुए तथा सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंची।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व आज पथ प्रदर्शक की भूमिका में है। चाहे अपराध के विरुद्ध कारवाई हो या कोविड काल में जनता को मिलने वाले सुविधाए, यूपी सरकार की तारीफ आज वैश्विक स्तर पर हो रही है। अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। इसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विश्व मानकों के अनुरुप सुविधाएं देने के लिए धरातल पर काम काफी तेजी से चल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट की सौगात अयोध्या को मिल रही है।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी परिकल्पना व सोच को जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतत प्रयासरत है। जिसका परिणाम अब दिखाई देने लगा है। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को वैश्विक मानकों के अनुरुप सुविधाएं प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता है। सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा की मलेथु खुर्द, सहिजौना, देवगिरी पलिया, रनापुर, किनौली, परसौली, करमडांडा में चौपाल लगायी। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  नवोदय के छात्र रहे कमांडेंट अवनीश चौबे का जोरदार स्वागत

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya