सोहावल। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जनपद अयोध्या के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के युवा नेता एजाज़ अहमद ने आज सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम सभासाल्हेपुर निमैचा, रौनाही,मंगलसी, जगनपुर ,रसूलपुर,कोला, खिरौनी,दिनकरपुर,इस्माइल नगर सिंहोरा,मीरपुर कांटा, गालिबपुर,बभनगंवा, धारमलपुर ,भुलाई का पुरवा, होल का पुरवा के दूसरे प्रदेशों जैसे केरल,मुम्बई,गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना,हरियाणा, उत्तराखंड,तमिलनाडु,सूरत में फंसे हुए प्रवासियों को शीघ्र से शीघ्र अपने जनपद अयोध्या लाने के लिए आज सोहावल तहसीलदार बी के सिंह के माध्यम से शासन को उन प्रवासियों मजदूरों की सूची सहित एक ज्ञापन सौंपा। एजाज़ अहमद ने बताया कि जिस तरह दूसरे प्रांतों से फंसे हुए मज़दूर भूखे प्यासे तपती सड़कों पर नंगे पैर चलने के लिए मजबूर हैं। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है,और सरकार का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा झूठा साबित हुआ है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एजाज़ अहमद दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को लाने में विफल सरकारी तंत्र
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …