हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर किया रक्तदान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

अयोध्या। आख़री पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब (स०अ०) की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके के 1 दिन पूर्व  टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी फैज़ाबाद की तरफ से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त मौलाना मुख्तार उल हसन बगदादी एवं संचालन एजाज़ अहमद ने किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया। जिलाधिकारी ने सोसाइटी की सराहना करते हुए कहा कि यदि लोग विभिन्न धार्मिक त्योहारों के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कराएं तो बड़ी संख्या में लोगों को भला हो सकता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सोसायटी द्वारा कायम की गई इस परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से रक्त दान की प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम के आयोजक टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद क़मर राईन ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में 1 दर्जन से अधिक नौजवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में शहर इमाम मुफ्ती शमशुल कमरए मोहम्मद कमर राईनए समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमदए सुल्तान अशरफए पार्षद मोहम्मद अपील बब्लू, मरकज़ी टाटशाह कमेटी के सेक्रेटरी जमाल अहमद, मोहम्मद नाजिमए मिर्जा साहब शाहए मुनीर आब्दी, आज़म कादरी, वसी हैदर गुड्डू, तबील अब्बास, आदिल मुस्तफा, शादमान खान, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आसिफ चांद, असलम पठान, मोहम्मद सफफनख् सन्नी यादव, पार्षद अमरजीत निषाद, इंद्रसेन यादव पहलवानए अशफाक अहमद, राजू सभासद शादाब आलम, दानिश सिद्दीकी, उमर अत्तारी, टीपू सुल्तान, मोहम्मद सलमानए मोहम्मद तारिक खान, जॉनी मसीह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  समाजसेवी राजन पांडेय ने फिर दिखाई दरियादिली

रक्तदान शिविर में मोहम्मद अपील बब्लू, सुल्तान अशरफ, सन्नी यादव इंद्रसेन यादव पहलवान सना उर रहमान धर्मेंद्र कुमार मोहम्मद जीशान मोहम्मद शारिक मोहम्मद नाजिम बारियाद खान, अब्दुल मतीन, रवि, समीर आदि ने रक्तदान किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya