डीएम ने 35 निजी चिकित्सालयो को उपलब्ध कराया पीपीई किट्स व एन 95 मास्क
अयोध्या। सीएसआर के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व संक्रमण काल के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे सरकारी एवं निजी चिकित्सालयो को निःशुल्क पीपीई किट व एन 095 मास्क उपलब्ध कराने हेतु एचसीएल फाउंडेशन द्वारा जनपद में दो हजार पीटीई किट व एक हजार एन 095 मास्क उपलब्ध कराया गया । जिसका निःशुल्क वितरण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने करते हुए आगे बताया कि सरकार व शासन की मंशानुसार सरकारी एवं वे सभी 35 निजी चिकित्सालयों के साथ आयुष्मान योजना में इंपैनल्ड निजी चिकित्सालय जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं के डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ जो कोरोना वैरियर के रूप में कार्य कर रहे हैं के मनोबल व उत्साह में वृद्धि हेतु पीपीई किट व एन 095 माक्स का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। जो निजी चिकित्सालय आयुष्मान योजना के तहत इनबिल्ट व चिन्हित हैं को 50 प्रतिशत अनुदान पर तथा अन्य निजी चिकित्सालयों को लागत मूल्य पर पीपीई किट व एन 095 मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर्स से कहा गया कि वे समस्त मेडिकल प्रोटोकॉल का अनुपालन स्वयं करते हुए उनके चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को भी प्रोटोकॉल मास्क पहनना, हैंड वाशिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकों को कहा कि प्रत्येक स्थिति में मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए जिससे न तो चिकित्सालय में संक्रमण होने पाए और न ही इलाज के लिए आए मरीजों में संक्रमण फैलने पाए। यदि मरीजों एवं उनके साथ आए लोगों द्वारा प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान आईपीसी के नियमो का पालन करते हुए ही सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयो में मरीजों को सभी आपातकालीन सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जानी है। जगत हॉस्पिटल, राज राजेश्वरी हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल, अयोध्या आई हॉस्पिटल, श्री राम नेत्रालय, देवा हॉस्पिटल सहित कुल 35 निजी चिकित्सालय को पीपी किट व एन-95 मास्क निशुल्क प्रदान किया गया।