सेवा शतक समर्पण को संकल्पित हुए चिकित्सक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण के साथ अयोध्या की गरिमा के अनुरूप रामराज्य में दैहिक दैविक भौतिक ताप से मुक्ति की कल्पना के साकार स्वरूप को लक्ष्य मानकर शताब्दी वर्ष में सेवा के माध्यम से चिकित्सकों का योगदान समर्पित करने हेतु साकेत निलयम साकेतपुरी देवकाली में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें अयोध्या महानगर के सेवाभावी चिकित्सकों ने महानगर प्रचारक सुदीप की उपस्थिति में सेवा शतक समर्पण का संकल्प लिया।

विचार व्यक्त करते हुए महानगर के सह सेवा प्रमुख एवं वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मर्यादा के अनुरूप धर्मध्वजा के आरोहण के साथ संघ के शताब्दी वर्ष में चिकित्सक होने के नाते स्वास्थ्य के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक आयामों की समग्रता स्थापित करने हेतु अपनी सामाजिक भूमिका के निर्वहन हेतु महानगर से सौ चिकित्सकों की सहमत समर्पित टोली बनाकर सौ सेवा कार्यों के माध्यम से पंच परिवर्तन के संकल्प में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। सहमति के आधार पर चिकित्सक स्वयं किसी एक सेवा कार्य को चुनने हेतु स्वतंत्र होंगे,और टोली में सभी पद्धति के चिकित्सकों की सहभागिता होगी।

इस हेतु संपर्क अभियान के माध्यम से भी टोली का विस्तार किया जायेगा। आगामी 22 फरवरी को अवध इंटरनेशनल में आयोजित किए जा रहे बृहद स्वास्थ्य मेले तक किए गए कार्यों का वृत्त निवेदन भी किया जा सकता है।आयुर्वेद परिषद् के सहयोग से सौ बच्चों को स्वर्ण प्रासन, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, चश्मा वितरण,पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हेतु औषधीय पौधों का रोपण जांच सहयोग, स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रबोधन, प्रशिक्षण, पृथक श्रेणी के मरीजों का उपचार या सहायता जैसे सेवा विकल्पों पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़े  साकेत बुद्ध विहार को हटाने की नोटिसों के विरोध में भाकियू अराजनैतिक ने की पंचायत

डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कोरोना काल में जिन 70 चिकित्सकों ने हॉलिस्टिक हेल्थ कंसल्टेशन हेतु 2 माह तक सेवायोगदान किया, प्राणप्रतिष्ठा वर्ष में सेवाएं दी हैं और विगत स्वास्थ्य मेले में योगदान दे चुके हैं उन सभी से संपर्क कर पुनः आगामी सेवा के लिए समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर आरोग्य भारती के डॉ अजीत सिंह,डॉ रविकांत त्रिपाठी, डॉ सीबीएन त्रिपाठी, डॉ जी सी पाठक, डॉ जलद श्रीवास्तव,डॉ कल्पना कुशवाह,डॉ एस के मिश्र, डॉ पुनीत मिश्र, होम्योपैथी महासंघ के डॉ मनीष राय, डॉ योगेश उपाध्याय, डॉ अखिल मिश्र, डॉ अंकित वर्मा, डॉ ए आर द्विवेदी,आयुर्वेद परिषद के डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ गरिमा सिंह, डॉ विवेक श्रीवास्तव, सहित डॉ कृतांत सिंह, डॉ गौरव उपाध्याय, डॉ दीपक शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya