-सावधान रहें किसी दूसरे को लेन-देन करने के लिए न दें अपना बैंक खाता
अमानीगंज। क्षेत्र के संत भीखादास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली में मंगलवार को शक्ति के आराधना पर्व दुर्गा अष्टमी पर मिशन शक्ति के पांचवें फेज के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण ने बालिकाओं को जागरूक किया। कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नव दुर्गा के स्वरूप और समाज की बुराइयों और कुरीतियों के संबंध में एक मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। समाज से समाप्त हो चुकी बुराइयों को एसपी ग्रामीण ने प्रतीकात्मक रूप से विदाई दी।
बालिकाओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह चौधरी ने कहा कि बालिकाएं झिझकें न खुलकर अपनी बात पुलिस से साझा करें।उन्होंने छात्राओं से कहा कि कोई भी समस्या आने पर 112 पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है चाहे आपके मोबाइल में बैलेंस हो चाहे न हो फोन पुलिस के पास आएगा। रास्ते में चलते समय आपकी बाइक खराब हो जाए तो भी 112 पर काल करे महिला पीआरवी आपको घर पहुंचाएगी।
इसके अलावा महिलाएं 1090 पर भी अपनी शिकायत कर सकती हैं उनकी शिकायत महिला कर्मी ही सुनेंगी और उनकी पहचान भी सार्वजनिक नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी शिकायत लेकर थाने पर बेझिझक जा सकती हैं। सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है जहां उनकी काउंसलिंग, अभियोग, चार्जशीट, और आर्थिक सहायता दिलाने का काम महिला पुलिसकर्मी की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने की सलाह देते हुए कहा कि एपीके फाइल कदापि न खोलें।
साइबर ठग बैंक खाते किराए पर लेकर ठगी करते हैं, सावधान रहें किसी दूसरे को अपने खाते को लेन-देन करने के लिए न दें। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयस त्रिपाठी ने कहा कि महिला अपराधों से संबंधित मामलों में प्राथमिकता से कार्यवाही की जा रही है। महिला अपराधों के मामले में विवेचना कर सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है। डॉ एनसी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देव कुमार दूबे ने किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रतिभागी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सर्वेश तिवारी, निदेशक डॉ शैलेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर, महिला उप निरीक्षक निधि सिंह आदि मौजूद रहे।