मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में दी गयी जानकारी
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने आज बूथ संख्या-229 उत्तरी, मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय अब्बूसराय देहात में मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन-2019 में ईवीएम व वीवी पैट से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी देते हुये कहा कि 6 मई को मतदान के दिन शत् प्रतिशत मतदाता मतदान करें। उन्होनें कहा कि मतदाता मतदान के लिये नीली बटन दबाने की तुरन्त बाद वीवी पैट की स्क्रीन पर जिस प्रत्याशी को मतदान किया है, उस प्रत्याशी का सीरियल नम्बर, प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिन्ह देख सकते हंै। मतदाता यह ध्यान दें कि उन्होनें जिस प्रत्याशी को वोट दिया उस प्रत्याशी का सीरियल नम्बर, प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिन्ह सिर्फ सात सेकेण्ड तक ही वीवी पैट की स्क्रीन पर दिखाई देगा। उन्होनंे कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित मशीन है, इसे चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों के सामने तैयार किया जाता है और मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों के बूथ एजेण्टो के सामने माॅक पोल कराकर पुनः चेक करके दिखाया जाता है कि यह सही काम कर रही है। उसके बाद ही वोटिंग का कार्य प्रारम्भ किया जाता है। वोटिंग के उपरान्त सभी एजेण्टों की उपस्थिति में इसे सील किया जाता है और सील कर एजेण्टो के हस्ताक्षर भी कराये जाते है। जिससे ईवीएम/वीवी पैट से छेड़खानी न कर सके। उन्होनें कहा कि ऐसे ईवीएम-वीवी पैट जागरूकता की कार्यक्रम हर बूथ पर चल रहे है, ताकि सभी मतदाता ईवीएम-वीवी पैट से मतदान की प्रक्रिया से अच्छी तरह से रूबरू हो सके। उन्होनें कहा कि ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक मतदाता भाग लें और इसकी व्यवस्था को समझे और इस दौरान जिलाधिकारी ने नई मतदाता सूची व इस बार बनें नये मतदाताओं के बारे में जानकारी बीएलओ से ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सीआरओ पुरूषोत्तम दास गुप्ता, एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता, अन्य सम्बन्धित अधिकारी व बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित थे।