अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रो में तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियो को लॉक डाउन का शक्ति से पालन कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि लोग किसी प्रकार के भ्रम में न रहे। 03 मई 2020 तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा। जबतक शासन से कोई अन्य आदेश प्राप्त नही होता है, लॉक डाउन में कोई छूट नही मिलेगी, बल्कि शक्ति बढ़ाई जायेगी। जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाये जायेंगे उनके वाहन सीज होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। दोनो अधिकारियो ने बताया कि कोरोना वायरस किसी के घर अपने आप नही जाता, कोरोना वायरस को घर ले जाने वाला उस घर का कोई न कोई सदस्य ही जिम्मेदार होगा। ऐसे में सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुए घर में रहना चाहिए आवश्यक होने पर पूरे सावधानी एवं एतिहात के साथ ही बाहर निकले। घर पर रहे सुरक्षित रहें।
आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान लॉकडाउन का करें पालन
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि सभी आवश्यक सेवाओ एवं पूर्व में अनुमति प्रदान की गई थोक व फुटकर की दवाओ की दुकान सहित बेकरी, कृषि क्षेत्र में बीज, उर्वरक, कृषि यंत्र को तथा 20 अप्रैल को भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सीमेन्ट गोडाउन, ईट भट्ठे, कोयला व्यापरी तथा अनुमति प्रदान किये गये प्राइवेट नर्सिग होम व हास्पिटल को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान, दुकाने, माल, होटल आदि में फिलहाल किसी प्रकार की कोई छूट प्रदान नही की गई है। पूर्व की भॉति लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान लॉक डाउन की नियमो का पूर्ण रूप से पालन करेंगे अन्यथा उनके विरूद्ध महामारी अधिनियम में प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुए सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रो में लॉक डाउन का जायजा लेने हुतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रो का किया भ्रमण। उनके साथ अपर जिलाधिकारी एवं संबंधित तहसीलो के उप जिलाधिकारी उनके साथ थे। जिला मजिस्ट्रेट व उनके साथ चल रही टीम द्वारा सहादतगंज होते हुए तहसील सोहावल के मुमताज नगर, हाजीपुर बरसेंडी, बड़ागॉव बाजार, मुस्तफाबाद, सत्ती चौराहा, पूरेलोध ग्राम, तहसील रूदौली के विभिन्न क्षेत्रो व बाजार सहित रामसरनदासपुर, ऐहार आदि का सघन निरीक्षण किया गया।
रोजेदार अपने परिवार, समाज व प्रदेश में कोरोना हिफाजत के लिए करें दुआ
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि आज से पवित्र रमजान महीने की शुरूवात हो गई है। इस पवित्र माह के प्रत्येक दिन हर रोजेदार अपने परिवार, समाज, नगर व प्रदेश में कोरोना महामारी से हिफाजत के लिए दुआ करे कि सभी लोग सलामत रहे और इस महामारी का प्रकोप जल्द से जल्द समाप्त हो ताकि प्रदेश एवं देश का जन-जीवन पहले की तरह पटरी पर आ सके लोग अपने काम धंधे पुनः शुरू कर सके। श्रमिक एवं मजदूर अपने कामो पर लौटे इसकी फरियाद करे। साथ ही दोनो अधिकारियो ने मुस्लिम समाज के हर जिम्मेदार व्यक्ति से अपील की है कि पॉचो टाइम की नमाज अपने घर पर परिवार के सदस्यो के साथ अदा करे। घर पर ही परिवार के साथ रोजा अफतार भी करे। अनावश्यक खरीदारी के लिए बाहर न निकले बहुत आवश्यक होने पर घर का एक ही सदस्य मास्क, ग्लब्स पहन कर निकले, रोज-रोज की खरीदारी से बचे।
दोनो अधिकारियो ने मुस्लिक समाज के गणमान्य नागरिको, धर्मगुरूओ व मस्जिद के इमाम से अपील की है वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगो को बाहर न निकलने के लिए प्रेरित करे। अजान के पूर्व व बाद मे लोगो को मस्जिद न आने, घर पर ही नमाज अदा करे, गलियो में न निकलने, अनावश्यक एवं रोज-रोज खरीदारी न करने की अपील लाउडस्पीर से प्रसारित करने का अनुरोध किया है।
अयोध्या में 80 कोरोना जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार
अयोध्या। जिले से कोरोना की जांच के लिए भेजे जाने वाले रक्त नमूने की रिपोर्ट के आने में अब 48 घंटे से अधिक का समय लग रहा है। स्थिति यह है कि 23 व 24 अप्रैल को भेजे गए 80 रक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट अब तक यहां नहीं पहुंची है। जांच के लिए भेजे गए नमूनों मे 30 नमूने कोरोना पाजिटिव पाई गई महिला का इलाज करने वाले चिकित्सक, संजाफी हास्पिटल के कर्मचारियों व कोरोना पाजिटिव महिला के परिवार के सदस्यों के हैं। शनिवार को सिविल लाइन स्थित होटल में क्वारन्टीन किए गए कोरोना पाजिटिव महिला से सम्बन्धित 10 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। शनिवार को मेडिकल कालेज से छह व सीएचसी मसौधा से तीन ब्लड सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। सीएचसी मसौधा में शनिवार को पांच नए कोरोना संदिग्धों को क्वारन्टीन किया गया।
नोडल अधिकारी डा.अजय मोहन ने बताया कि पूरे प्रदेश से जांच के लिए नमूने भेजे जाने के कारण प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने मे देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए सुलतानपुर भेजी गई कोरोना पाजिटिव महिला का स्वास्थ्य ठीक है। 48 घंटे बाद उसका ब्लड सैम्पल दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा।