अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और मारपीट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ डीएनए सैंपल एकत्र कराया है।
कोतवाली के देवकाली क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रहने वाली और साथ ही नौकरी करने वाली युवती ने पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार वर्मा के खिलाफ शारीरिक शोषण और मारपीट तथा गाली-गलोच की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विवेचना में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि शारीरिक शोषण से जुड़ा अपराध होने के कारण आरोपी की डीएनए सैम्पलिंग कराई गई है। पकड़े गए युवक का चालान किया गया है।