आरसी मिलान व वसूली के संबंध में डीएम ने की बैठक

by Next Khabar Team
4 minutes read
A+A-
Reset

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आरसी मिलान व वसूली के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियो व उप जिलाधिकारियो के साथ बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने जारी किये गये आरसी के मिलान की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये इसके लिए उन्होंने सर्वप्रथम जनपद के 30 सबसे बड़े आरसी पर फोकस करने के निर्देश दिये। इस हेतु जिलाधिकारी ने सभी एक्सईएन को अमीनो और जेई की टीम बनाने व 01 सप्ताह में टाप 30 आरसी की वसूली की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि शनिवार की बैठक में इन 30 आरसी में कितनो की वसूली हुइ,र् कितने से नही हुई और क्यो नही हुई, पर होगी चर्चा। विद्युतदेय के प्राप्त वसूली प्रमाण के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2019-20 के सितम्बर माह में 118.24 लाख के वसूली की गई है, तथा पूरे वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 244.99 लाख की वसूली की गई है। बैठक में एडीएम वित्त जीएल शुक्ला, मुख्य अभियन्ता (वि0) अयोध्या एके सिंह, एसडीएम सोहावल ज्योति सिंह, एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा, तहसीलदार सदर, बीकापुर, एक्सईएनगण आदि उपस्थित थे।

सौभाग्य योजना में जनपद के 6749 मजरो को किया गया उर्जीकृत

अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित डिस्ट्रिक इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत आईपीडीएस, डीडीयूजीजेवाई योजना, सौभग्य योजना व अन्य चल रही योजनाओ की प्रगति पर हुई चर्चा।
बैठक में सांसद ने कहा कि जनपद में कोई भी सरकारी ट्यूबबेल विद्युत दोष के कारण बन्द न होने पाये, स्कूलो और अस्पतालो की बिल्ड़िग के ऊपर से जा रहे विद्युत तारो को हटाने की कार्यवाही में तेजी लाये। उन्होंने जनपद में मेसर्स बजाज इलेक्ट्रिक लिमिटेड द्वारा कराये गये विद्युतीकरण में बिना ग्राउटिंग के ही पोलों को लगाने पर नराजगी व्यक्त की और कहा कि झुके हुए पोलो को तत्काल ठीक कराये और भविष्य में कही भी विद्युतीकरण का कार्य करने से पूर्व अधीक्षण अभियन्ता को सूचित करे।
सांसद ने कहा कि विद्युत करन्ट से जितने भी पशु हानि व फसल नुकसान के मामले लम्बित उसको निस्तारित किया जाये ओर विद्युत से यदि कही भी कोई घटना होती है तो विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी भी तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे और प्रभावित को यथाशीघ्र सहायता राशि प्रदान करें इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि सैदपुर में निर्माणाधान 132 केवी सब स्टेशन के बाउड्री का कार्य पीले ईट से हो रहा है व अन्य सिविल कार्य भी गुणवत्ता परक नही है। अधीक्षण अभियन्ता रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा 38 ग्रामो को गोद लिया गया है इन गॉवो में संबंधित अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्यो की गुणवत्ता, कमियो व आवश्यकताओ को जानकर कमियो को दूर किया जायेगा।
बैठक में अध्ीक्षण अभियन्ता ने अवगत कराया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना द्वारा 73.11 करोड़ की लागत से 1555 मजरो के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर 13034 बीपीएल कनेक्शन निर्गत किये जा चुके है इसी योजना के अन्तर्गत 33/11 केवी उप केन्द्र खड़भड़िया का निर्माण कर उर्जीकृत कर दिया गया है।
कनेक्टिंग, अनकनेक्टिंग रूरल हाउस होल्ड योजना के अन्तर्गत 18.72 करोड़ की लागत से 300 मजरो के विद्युतकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 239 मजरो का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसमें से 210 मजरो को उर्जीकृत कर दिया गया है तथा इस योजना के अन्तर्गत 2390 बीपीएल संयोजन निर्गत किये गये है।सांसद ने इस योजना के शेष कार्य को 15 दिन में पूर्ण कर सूचित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यो को करने में उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय इसमें किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिये।
सौभाग्य योजना ‘‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’’ के अन्तर्गत जनपद में कुल 6749 मजरो को उर्जीकृत किया गया है इसके अन्तर्गत 102487 घरो को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन कर रोशन किया जा चुका है इसके अन्तर्गत 33426 अद्द पोल लगाये गये 747.29 किलोमीटर एलटी लाइन तथा 218.51 किलोमीटर एचटी लाइन का निर्माण एवं 16, 25 व 63 केवीए क्षमता के 1193 परिवर्तक स्थापित किये गये है इसके अतिरिक्त जिन घरो में लाइन निर्माण कर विद्युत आपूर्ति किया जाना संभव नही था उन ऐसे 333 घरो को सौर उर्जा के माध्यम् से विद्युतीकृत किया गया है किसी कारणवश अविद्युतीकृत रह गये घरो तक रोशनी पहुॅचाने हेतु युद्धस्तर पर कैम्पो का आयोजन कर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है इसके अन्तर्गत 4000 से अधिक कनेक्शन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जो पुरवे अभी भी छुटे है वहॉ कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि कुछ जगहो पर मीटर लगाकर कनेक्शन दे दिया और बिल आना भी प्रारम्भ हो गया किन्तु अभी तक सप्लाई नही दी गयी ऐसे जगहो पर शीघ्र सप्लाई दी जाये और जहॉ भी योजना के अन्तर्गत कार्य हुए है उसे शतप्रतिशत उर्जीकृत किया जाये।
बैठक में विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, अयोध्या बेदप्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र यादव, बीकापुर प्रतिनिधि अमित सिंह, सीडीओ अभषेक आनन्द, एमडी वित्त जेएल शुक्ला, मुख्य अभियन्ता (वि0) अयोध्या एके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता रविन्द्र गुप्ता, एसईएनगण, कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya