-रन-वे व टर्मिनल बिल्डिंग का भ्रमण कर कार्य की ली जानकारी
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा। जिलाधिकारी ने निदेशक विमान पत्तन लालजीत राम, परियोजना प्रभारी राजीव कुलश्रेष्ठ व सहायक महाप्रबंधक सिविल जे0 पी0 सिंह के साथ जनपद में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रन-वे व टर्मिनल बिल्डिंग का भ्रमण कर कार्य की प्रगति जानकारी ली,
परियोजना प्रभारी द्वारा बताया गया कि रन-वे का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा टर्मिनल बिल्डिंग का 18 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण की कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि टर्मिनल बिल्डिंग के समस्त 93 कालमों के निर्माण का कार्य 30 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा, उसके बाद प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग मैटीरियल व पत्थरों द्वारा शेष कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण उसी तर्ज पर किया जा रहा है जैसे राम मंदिर का हो रहा है, पत्थरों पर नक्काशी भी वैसा ही होगा, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। प्रभारी परियोजना ने बताया कि दिसंबर 2022 तक रन-वे व टर्मिनल बिल्डिंग सहित फेज-1 का संपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के कार्य निरीक्षण के पश्चात लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग (एनएच- 330) से एयरपोर्ट तक निर्माणाधीन फोर-लेन मार्ग (लंबाई- 1.5 कि.मी.) का भी निरीक्षण किया गया तथा मार्ग के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।