-मीडिया सेंटर को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में कल तक तैयार करने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने पांचवे दीपोत्सव कार्यक्रम एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित किए जाने के स्टीकर दीपोत्सव से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का लिया जायजा तथा सभी संबंधित विभागों व कारदायी संस्थाओं के अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में समस्त कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश जिलाधिकारी ने दीपोत्सव को सकुशल आयोजन के दृष्टिगत सरयू होटल के पास स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा बैरिकेडिंग के कार्य में तेजी लाने व समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए
तदोपरांत जिला अधिकारी द्वारा दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क का निरीक्षण किया तथा मंचवा आगंतुकों के बैठने व मीडिया के लिए मीडिया सेंटर को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्रत्येक दशा में 1 नवम्बर 2021 तक तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सूचना निदेशक द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है तथा उसका भी पालन किया जाय एवं मीडिया कवरेज के लिए इंटरनेट व्यवस्था एवं कम्प्यूटर व्यवस्था, स्टेशनरी की व्यवस्था की जाय।
बाहर से मीडिया कर्मी आते है तो उनके लिए खानपान की व्यवस्था की जाय तथा जो भी व्यक्ति रामकथा पार्क या राम की पैड़ी पर कवरेज करता है वह अपने कार्यक्रम के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के एक घंटा पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेटो को तैनाती का आदेश जारी किया गया है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को भी तैनात करने के आदेश जारी किये गये है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आगन्तुकों के निमंत्रण कार्ड समय से दे दिये जाय तथा उनको लाने की व्यवस्था सम्बंधित अधिकारी जिनकी डियुटी लगायी गयी है वह समय से पूरा करें।
जिलाधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित मेला कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सरजू आरती स्थल व राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथियों पूज्य संतों महिलाओं व अन्य आगंतुकों के बैठने हेतु मंच की व्यवस्थाओं तथा दीयों को जलाने हेतु की जा रही तैयारियों लाइटिंग व अन्य सजावट के कार्यों का जायजा लिया तथा सभी कार्यों तैयारियों को 31 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट विपिन कुमार सिंह सहित अन्य नगर निगम सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।